13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के 16 नये मरीज मिले

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. डेंगू पर काबू करने के लिए अभी तक किये गये सभी उपाय नाकाफी साबित हुए हैं. एसकेएमसीएच के माइक्रोबायलोजी विभाग के लैब में बुधवार को 27 मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच हुई. इसमें 14 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके अतिरिक्त […]

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. डेंगू पर काबू करने के लिए अभी तक किये गये सभी उपाय नाकाफी साबित हुए हैं. एसकेएमसीएच के माइक्रोबायलोजी विभाग के लैब में बुधवार को 27 मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच हुई. इसमें 14 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके अतिरिक्त माॅर्डन जांचघर में एक व डोयन जांचघर में डेंगू से पीड़ित एक मरीज मिला है़.
एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज द्वारा अबतक 46 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की जा चुकी है. इसके अलावा प्राइवेट जांच घर में भी डेंगू के कई मरीज मिले हैं. डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 48 पहुंच गयी है. लेकिन डेंगू की चपेट में आने वाले मरीजों के इलाज को लेकर सरकारी महकमा अनजान बना हुआ है. अभी तक डेंगू के पीड़ित अधिकांश मरीज बाहर से आने वाले हैं. एसकेएमसीएच में भी डेंगू के मरीजों के लिए अबतक अलग वार्ड नहीं बना है और न ही यहां पर प्लेटलेट्स चढ़ाने की कोई व्यवस्था है.
डेंगू पर नियंत्रण के लिए चले फाॅगिंग अभियान : डॉ एके दास
डेंगू को लेकर जब प्राइवेट चिकित्सक डॉ एके दास से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि कई मरीजों का इलाज हुआ है. अगर कोई मरीज गंभीर होता है तो उसे एसकेएमसीएच या सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. डॉ दास ने कहा कि डेंगू पर नियंत्रण के लिए फाॅगिंग अभियान चलाया जाना चाहिए. इसके अलावा लोगों को भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा़
डेंगू पीड़ित को मेडिकल भेजा
साहेबगंज. हुस्सेपुर निवासी वीरेंद्र सिंह का पुत्र बब्लू कुमार (18) डेंगू से पीड़ित है. निजी क्लीनिक में की गयी जांच में यह बातें सामने आयी. उसे एसकेएमसएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि दिल्ली में नौकरी करने वाले बबलू को तेज बुखार हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें