मुजफ्फरपुर : सिटी एसपी के नेतृत्व में अहियापुर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान 50 ग्राम चरस के साथ सरगना मुन्ना कुमार व पुरन राय को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान महिला का पर्स भी बरामद किया है. इसके साथ ही 20 युवकों को चरस पीते पकड़ा गया है. सिटी एसपी व नगर डीएसपी पकड़े गये मुन्ना व पुरन से पूछताछ कर रही है.
सिटी एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि चंदन बखरा निवासी मुन्ना कुमार व विजय छपरा निवासी पुरन राय के घर पर हथियार है. इसी सूचना पर दोनों जगह एक साथ ही छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान मुन्ना कुमार के घर से चरस की 20 पुड़िया, एक पैकेज में 50 ग्राम चरस मिला.
वहीं कुछ लोग उसके घर के समीप चरस पी रहे थे. सभी को गिरफ्तार किया गया. जबकि विजय छपरा में पुरन राय के घर महिलाओं के पर्स बरामद किये गये हैं. सिटी एसपी ने कहा कि संभावना है कि ये पर्स बाइकर्स गैंग द्वारा महिलाओं से लूट गये हो हैं.