10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाईकर्मियों ने डीआरएम के समक्ष किया प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : डीआरएम एमके अग्रवाल के समक्ष मंगलवार को सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सफा कर्मी अपने वेतन की मांग कर रहे थे. बाद में वेतन जल्द भुगतान करने के आश्वासन पर कर्मियों ने प्रदर्शन समाप्त किया. इधर, सफाई कर्मी का कहना था कि उन्हें वेतन दो सप्ताह से ठेकेदार ने नहीं […]

मुजफ्फरपुर : डीआरएम एमके अग्रवाल के समक्ष मंगलवार को सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सफा कर्मी अपने वेतन की मांग कर रहे थे.

बाद में वेतन जल्द भुगतान करने के आश्वासन पर कर्मियों ने प्रदर्शन समाप्त किया. इधर, सफाई कर्मी का कहना था कि उन्हें वेतन दो सप्ताह से ठेकेदार ने नहीं दिया है. इधर,

डीआरएम के आने के बाद भी प्लेटफॉर्म की सफाई नहीं हुई. बाद में सफाई सफाई कर्मियों को मना कर सफाई करायी गयी. इस बीच डीआरएम जंकशन पर पहुंचे. डीआरएम को देख सफाई कर्मी प्रदर्शन करने लगे. डीआरएम जंकशन पर पहुंचते ही टिकट जांच अभियान चलाया.
इस अभियान में उन्होंने खुद टिकट की जांच की. टिकट जांच के दौरान टीटीइ व आरपीएफ की टीम भी मौजूद थी. टिकट जांच के दौरान कुल 499 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया. इससे जुर्माने के तौर पर एक लाख 51 हजार 195 रुपये वसूले गये. यात्रियों ने जुमार्ने की राशि नहीं दी. उन्हें जेल भेज दिया गया.
अपने कार्य में सुधार लायें
टिकट जांच के बाद डीआरएम ने जंकशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यूटीएस व आरक्षण काउंटर की भी जांच की. यात्रियों से टिकट काउंटर खुलने व उस पर टिकट कर्लक रहने के बारे में भी जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर खांमिया पाने पर स्टेशन प्रबंधक व अस्पताल का डॉक्टर को फटकार भी लगायी. उन्होंने विशेष रूप से सफाई व यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें