मुजफ्फरपुर : चर्चित नवरूणा मामले में सीबीआइ की विशेष कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी. मामले में विलंब होने पर गत 28 अगस्त को कोर्ट ने सीबीआइ की रिपोर्ट पर असंतोष जाहिर किया था.
साथ ही जल्द से जल्द से पूरक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था. अब तक चार्जसीट नहीं सौंपे जाने पर भी नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद सीबीआइ टीम ने कुछ कागजात प्रस्तुत किये थे.
कोर्ट के कड़े रुख के बाद बुधवार को पूरक रिपोर्ट जमा करने के साथ ही सीबीआइ इस मामले में जल्द ही चार्जसीट दाखिल कर सकती है.
बताया जाता है कि सीबीआइ की एक टीम मंगलवार की दोपहर ही शहर पहुंच गयी है. मिठनपुरा व नगर पुलिस से कई मामले में जानकारी ली है.जानकारी हो कि सीबीआइ ने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को पत्र भेज कर कई भू माफियाओं का आपराधिक इतिहास मांगा था.
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने सीबीआइ को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध करा दी है. सीबीआइ ने 18 अगस्त को कोर्ट में बताया था कि पुलिस व सीआइडी विभाग से उन्हें सहयोग नहीं मिला है.
इस कारण अनुसंधान में विलंब हो रहा है. लेकिन सीबीआइ की इस दलील को कोर्ट ने खारिज करते हुए अविलंब पूरक रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी. साथ ही 28 सितंबर को मामले में सुनवाई व बहस के लिए तिथि निर्धारित की गयी.