मुजफ्फरपुर: रविवार की रात आयी आंधी में बेला फीडर से जुड़े राजपूत टोला में चार पोल टूट गये थे. इस कारण दिघरा, शेरपुर व बेला राजपूत टोला की आपूर्ति पूरी तरह ठप थी. इसे बुधवार की सुबह तक दुरुस्त नहीं किया जा सका.
अंत में थक हार कर लोगों ने बेला सब स्टेशन (पीएसएस) पर जाकर हंगामा किया. इसके बाद बिजली कर्मियों की नींद खुली. बिजली विभाग के कनीय व वरीय अधिकारियों ने काम शुरू किया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि रविवार की रात से उनके घर पर बिजली नहीं है. पास में कुछ ही दूरी पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है. जेइ को फोन करते हैं तो वह फोन नहीं उठाते हैं. तब हार कर हमें पीएसएस का घेराव करना पड़ा. हंगामे के बाद बुधवार की रात तक काम चलता रहा. जेई ने देर रात तक बिजली चालू होने की संभावना जतायी है.