Advertisement
देश में अपने लोगों के खिलाफ ही षड्यंत्र : एडमिरल रामदास
मुजफ्फरपुर :आज हम देश के ऐसे चौराहे पर आ गए हैं जहां केवल वादे किये जाते हैं, पूरे नहीं किये जाते. यह कैसा लोकतंत्र है जिसमें जनता से झूठ बोला जाय. जनता को छला जाय. देश में दंगा हुआ तो लोगों ने सोंचा कि फिर कभी ऐसा नहीं होगा. बार-बार दंगे हो रहे हैं, लेकिन […]
मुजफ्फरपुर :आज हम देश के ऐसे चौराहे पर आ गए हैं जहां केवल वादे किये जाते हैं, पूरे नहीं किये जाते. यह कैसा लोकतंत्र है जिसमें जनता से झूठ बोला जाय. जनता को छला जाय. देश में दंगा हुआ तो लोगों ने सोंचा कि फिर कभी ऐसा नहीं होगा. बार-बार दंगे हो रहे हैं, लेकिन कभी यह देखने को नहीं मिला कि दंगाइयों को सजा दिलायी गई हो. ऐसा रामराज्य नहीं देखा जिसमें अपने लोगों के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा हो. यह कहना है एडमिरल रामदास जी का, जो आचार्य नरेंद्र देव अध्ययन केंद्र की ओर से मंगलवार को विश्व विभूति पुस्तकालय-कच्ची पक्की अतरदह में आयोजित केंद्र सरकार : विकास एवं रोजगार विषयक सेमिनार में बोल रहे थे.
प्रमुख अर्थशास्त्री असीम श्रीवास्तव ने कहा कि अर्थव्यवस्था समाज को ही दरकिनार कर रही है. अब नया कृत्रिम देश तैयार हो रहा है. सारे उद्योग मंदी की वजह से मजदूरों की छंटनी कर रहे हैं. काम के अवसर घटते जा रहे हैं. हिन्दुत्व का नारा लगाकर साम्राज्यवादी व्यवस्था लादी जा रही है. इसका लाभ कॉरपोरेट घरानों को मिल रहा है. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि नयी सभ्यता में पहले अपने समाज को ही नष्ट-भ्रष्ट किया जाता है. लोभ में फंसाना ही इस सभ्यता का जादू है. आर्थिक मंदी की चपेट में पूरा दिल्ली फंसा है. पहले दस लाख रोजगार था, अब केवल पांच लाख बचा है.
सेमिनार को रघुपति जी, ललिता रामदास, लक्ष्मण देव बाबू, प्रो अरुण, प्रो अवधेश, कृष्णमोहन पांडेय, शंभू मोहन प्रसाद, शाहिद मुजफ्फरपुरी, सोनू सरकार आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता प्रो भारती सिंह ने की तथा संचालन प्रो प्रमोद ने किया. संयोजक शाहिद कमाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement