14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंकाल फेंककर जांच का रुख बदलने की कोशिश!

मुजफ्फरपुर. अतुल्य चक्रवर्ती का कहना है कि उनकी बेटी सुरक्षित है, यह बात पुलिस के साथ ही सीआइडी व सीबीआइ के अधिकारी भी जानते हैं. फिर भी घटना के कुछ दिनों बाद उनके घर के पास नाले में कंकाल फेंककर जांच का रुख बदलने का प्रयास किया गया. श्री चक्रवर्ती का आरोप है कि शुरूआत […]

मुजफ्फरपुर. अतुल्य चक्रवर्ती का कहना है कि उनकी बेटी सुरक्षित है, यह बात पुलिस के साथ ही सीआइडी व सीबीआइ के अधिकारी भी जानते हैं. फिर भी घटना के कुछ दिनों बाद उनके घर के पास नाले में कंकाल फेंककर जांच का रुख बदलने का प्रयास किया गया. श्री चक्रवर्ती का आरोप है कि शुरूआत में ही पुलिस ने जान-बूझकर जांच में लापरवाही बरती. कहा कि कंकाल की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अधिकारी डीएनए टेस्ट के लिए बार-बार दबाव बनाते रहे.

वे पुलिस की मंशा समझते थे, इसलिए तैयार नहीं हुए.श्री चक्रवर्ती ने बताया कि 26 नवंबर 2012 को उनके घर के पास ही नाले में कंकाल फेंका गया था. पुलिस ने इसको कब्जे में लेकर जांच के लिए भिजवा दी. दावा किया गया कि नवरुणा की हत्या हो चुकी है और यह कंकाल उसी का है. पुलिस ने कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भिजवा दिया. इसके बाद उनके कोई संपर्क नहीं किया. बताया कि 28 दिसंबर को अचानक मीडिया के लोग उनके घर पहुंचकर फॉरेंसिक रिपोर्ट के बारे में पूछने लगे, जबकि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी. जब एसपी को फोन किया तो उनका कहना था कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गयी है, जिसमें कंकाल किसी 13 से 15 साल की बच्ची के होने की पुष्टि हुई है. साथ ही यह भी बताया कि बरामद होने से 15-20 दिन पहले उसकी हत्या की है.

श्री चक्रवर्ती ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट के बारे में पुलिस अधिकारी ने उनकी बजाय मीडिया को पहले सूचना देने सही समझा. कहा कि 29 दिसंबर को जांच अधिकारी उपेंद्र कुमार उनके घर पहुंचे और डीएनए टेस्ट कराने का दबाव बनाने लगे. उनके इनकार करने पर पुलिस ने चार जनवरी 2013 को कोर्ट में आवेदन देकर डीएनए टेस्ट कराने की अनुमति मांगी, जिसमें सात जनवरी को कोर्ट ने ऑर्डर भी दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें