9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवारा में पुल का काम बंद

मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी के चंदवारा व आथर घाट पर पुल निर्माण करा रही कंपनी एमएस गणेश राम दुकानिया के कर्मचारियों से रंगदारी की मांग की गयी है. इसके बाद से निर्माण का काम बंद है. इधर, शुक्रवार को कैंप पर पहुंचे दस-बारह की संख्या में बदमाश लोहे का सामान भी उठा कर ले गये. […]

मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी के चंदवारा व आथर घाट पर पुल निर्माण करा रही कंपनी एमएस गणेश राम दुकानिया के कर्मचारियों से रंगदारी की मांग की गयी है. इसके बाद से निर्माण का काम बंद है. इधर, शुक्रवार को कैंप पर पहुंचे दस-बारह की संख्या में बदमाश लोहे का सामान भी उठा कर ले गये. मौके पर मौजूद कर्मचारियों को रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी.

कंपनी ने इसको लेकर सरकार को पत्र लिखा है. इस मामले में कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन कैंप से चार-पांच बार जबरन सामान उठा कर ले जाने की बात मानते हैं. घटना के बाद से निर्माण कैंप के कर्मचारी दहशत में हैं.

शहर पर लोड घटाने के लिए चंदवारा घाट में 43 करोड़ की राशि से बूढ़ी गंडक नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है. आथर में भी यही कंपनी 35 करोड़ की लागत से पुल बना रही है. चंदवारा घाट पुल के संपर्क पथ को लेकर जमीन का अधिग्रहण नहीं होने से पुल निर्माण में पहले से देरी हो रही थी. इधर, रंगदारी मांगे जाने को लेकर पुल निर्माण फिर अधर में लटक गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें