Advertisement
प्रोटोकाल टूटा मचा हड़कंप
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा के लिए आये राज्यपाल रामनाथ कोविंद का प्रोटोकॉल हेलीपैड से विवि जाते समय ही टूट गया, जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी. विवि के गेस्ट हाउस में काफिला पहुंचने के बाद राज्यपाल के चालक ने इस पर आपत्ति जतायी थी. सुबह करीब साढ़े […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा के लिए आये राज्यपाल रामनाथ कोविंद का प्रोटोकॉल हेलीपैड से विवि जाते समय ही टूट गया, जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी. विवि के गेस्ट हाउस में काफिला पहुंचने के बाद राज्यपाल के चालक ने इस पर आपत्ति जतायी थी.
सुबह करीब साढ़े 10 बजे नेहरू स्टेडियम में राज्यपाल श्री कोविंद हेलीकॉप्टर से पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहां से राज्यपाल का काफिला विश्वविद्यालय के लिए चल दिया. आगे-आगे पाइलटिंग करते हुए जिप्सी चल रही थी, जबकि राज्यपाल की गाड़ी के पीछे अन्य अधिकारियों की गाड़ियां थी.
इस बीच रास्ते में कहीं डीसीएलआर पश्चिमी की गाड़ी काफिले में जिप्सी व राज्यपाल की गाड़ी के बीच में आ गयी. गेस्ट हाउस पहुंचते ही राज्यपाल के चालक ने इस पर आपत्ति जताते हुए नाराजगी जाहिर की, तो प्रशासनिक अफसरों को चूक का अहसास हुआ. हालांकि जिले के वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया. डीसीएलआर की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर लगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement