Advertisement
डीएम से खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत
मुजफ्फरपुर : राशन कार्ड के बावजूद खाद्यान्न नहीं मिलने को लेकर गुरुवार को मोतीपुर के अंडौल पंचायत के कुछ लाभुक शिकायत करने डीएम के समक्ष पहुंचे थे. लेकिन चुनाव को लेकर डीएम का जनता दरबार स्थगित होने के कारण वे अपनी फरियाद नहीं सुना सके. शिकायत करने पहुंचे लाभुक सीमा देवी, उर्मिला देवी, प्रमीला देवी, […]
मुजफ्फरपुर : राशन कार्ड के बावजूद खाद्यान्न नहीं मिलने को लेकर गुरुवार को मोतीपुर के अंडौल पंचायत के कुछ लाभुक शिकायत करने डीएम के समक्ष पहुंचे थे. लेकिन चुनाव को लेकर डीएम का जनता दरबार स्थगित होने के कारण वे अपनी फरियाद नहीं सुना सके. शिकायत करने पहुंचे लाभुक सीमा देवी, उर्मिला देवी, प्रमीला देवी, लक्ष्मी कुमारी, सुकन कुमार ने बताया की इनके पास राशन कार्ड भी है और एसइसीसी में इनका नाम है.
बावजूद इसके तीन सालों से इन्हें खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. इसको लेकर वह पूर्व में भी कई बार मुखिया व आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों से शिकायत कर चुके है लेकिन इनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. इन सभी की दयनीय स्थिति है. वहीं वार्ड नंबर दो के राधा मोहन सिंह व भागीरथ शर्मा को भी यही शिकायत है. इन्हें तो अब तक राशन कार्ड ही नहीं मिला, तीन सालों से आपूर्ति विभाग का चक्कर काट रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement