मुजफ्फरपुर: बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल के आइसीयू में सोमवार की शाम 19 साल की युवती से ड्यूटी पर तैनात कंपाउंडर ने बलात्कार का प्रयास किया. शोर मचाने पर युवती के परिजन मौके पर पहुंचे. कंपाउंडर को पकड़ कर अहियापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. मंगलवार की शाम उसे जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार कंपाउंडर चंदन कुमार समस्तीपुर जिले सरायरंजन का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार, मनियारी थाना क्षेत्र के 19 साल की युवती कविता (काल्पनिक नाम) को उसके परिजन सोमवार की सुबह 11 बजे इलाज के लिए मां जानकी अस्पताल ले आये. डॉ धीरेंद्र कुमार ने चेकअप करने के बाद उसे भरती करने को कहा. उनकी सलाह पर कविता को आइसीयू में भरती कर दिया गया. आइसीयू में पहले से बेहोशी की हालत में एक अन्य मरीज भरती था. करीब शाम सात बजे कंपाउंडर चंदन कुमार आइसीयू में पहुंचा. पहुंचते ही उसने कविता के परिजनों को बाहर जाने को कहा. अंदर से किवाड़ लगा कर लाइट बंद कर वह कविता से ईल बातें करने लगा. इसके बाद उसने कविता के साथ बलात्कार की कोशिश की.
कविता के चीखने की आवाज सुन कर परिजन किवाड़ खटखटाने लगे. युवती ने किसी तरह दरवाजा खोल कर पूरी घटना परिजनों को बतायी. मौके पर ही चंदन को पकड़ कर अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा को पूरे मामले की जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपित चंदन को गिरफ्तार कर लिया. कविता के परिजन के बयान पर चंदन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डॉ. धीरेद्र प्रसाद ने कहा कि लड़की को हिस्टीरिया की बीमारी थी. बेहोश होने के कारण उसे आइसीयू में भरती कराया गया था. घटना की जांच पुलिस कर रही है. यह अनुसंधान का विषय है.