मुजफ्फरपुर: शहर में ब्लैक आउट होने के बाद पिछले दो दिनों दिनों से पानी के लिए हाहाकार मच गया है. सोमवार सुबह से ही नगर निगम के 25 पंप हाउस ठप हो गये. आंधी और लगातार हो रही बारिश के बीच लोगों के सामने पीने के पानी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया. सभी जगहों पर लोग नलका पर पानी खड़े थे लेकिन बिजली के नहीं रहने के कारण लोगों को हमेशा निराश हो कर लौटना पड़ा. यही स्थिति मंगलवार को भी शहर में बनी रही.
चारों ओर लोग पानी के लिए एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले की दौड़ लगा रहे थे. जहां कहीं भी चापाकल था वहां पहले से लंबी लाइन लगी थी. निगम के चार पंप हाउस पर जेनेरेटर की सुविधा है, लेकिन जेनेरेटर खराब रहने के कारण वहां भी पंप नहीं चल सका.
आंकड़ों के अनुसार प्रति व्यक्ति 35 गैलन पानी (प्रतिदिन) की आवश्यकता है, जहां लोगों को एक गैलन पानी भी सही से नहीं मिल सका. इधर, निगम प्रशासन भी मामले में हाथ खड़ा कर दिया. जलकार्य अधीक्षक केके सिंह ने बताया की मंगलवार की देर शाम तीन से चार जगहों पर पंप को चालू किया गया.