Advertisement
फास्ट बॉलर होने के कारण डोनाल्ड पड़ा था सत्येंद्र का नाम
सरैया (मुजफ्फरपुर) : सत्येंद्र कुमार सिंह उर्फ डोनाल्ड बचपन से ही जुनूनी था. पहले वो पढ़ने व खेलने में रुचि लेता था. क्रिकेट का अच्छा जानकार था. तेज गेंदबाजी करता था. उसकी गेंदबाजी से प्रभावित होकर ही उसका नाम अफ्रीका क्रिकेट टीम के सदस्य रहे एलन डोनाल्ड के नाम पर रखा गया था. उसे लोग […]
सरैया (मुजफ्फरपुर) : सत्येंद्र कुमार सिंह उर्फ डोनाल्ड बचपन से ही जुनूनी था. पहले वो पढ़ने व खेलने में रुचि लेता था. क्रिकेट का अच्छा जानकार था. तेज गेंदबाजी करता था. उसकी गेंदबाजी से प्रभावित होकर ही उसका नाम अफ्रीका क्रिकेट टीम के सदस्य रहे एलन डोनाल्ड के नाम पर रखा गया था. उसे लोग डोनाल्ड के नाम से ही पुकारने लगे.
फास्ट बॉलर होने
पड़ने के कारण वो अपराध की दुनिया में चला गया. शराब प जुएं की लत उसे थी. इसकी वजह से कई बार जेल भी गया. पुलिस रिकार्ड के मुताबिक सन 2003 में गांव के डीलर से 80 हजार की लूट, गांव के एक युवक पर फायरिंग, मोटरसाइकिल लूट व बिजली के तार चोरी के मामलों में वह आरोपित था. उसकी इस गतिविधियों से परिवार के लेाग परेशान थे. इसी वजह से उसके बड़े भाई जीतेंद्र भी अलग होकर मुजफ्फरपुर में सपरिवार रहने लगे.
विवाह पर भी हुआ था विवाद
घर के अन्य लोग भी उससे क्षुब्ध होकर बाहर रहने लगे. वह 2006 में राजाबाबू के क्रशर प्लांट पर गार्ड की नौकरी कर रहा था. इसी क्रम में खैरा निवासी राजकुमार सिंह की पुत्री खुशबू से सकी जान पहचान हुई, जो प्यार में बदल गयी. डोनाल्ड ने खुशबू से 2007 में शादी कर ली. शादी से खुशबू के परिजन खुश नहीं थे. उन्होंने थाने में अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था. उन्होंने खुशबू को नाबालिग बताया था. इसके बाद खुशबू को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया था, लेकिन दो महीने के बाद ही डोनाल्ड उसे अपने घर ले आया, तब से खुशबू का मायके से रिश्ता बिगड़ गया था.
पत्नी पर हुआ शक
शादी के बाद वह कुछ दिनों बाहर नौकरी के लिए भी गया. हालांकि इस बीच पत्नी के चरित्र पर शक हुआ. इसके बाद वह पत्नी को प्रताड़ति करने लगा. नतीजतन खुशबू ने उससे तलाक ले लिया. पत्नी के जाने के बाद डोनाल्ड को यह शक हुआ कि इसमें रामबाबू सिंह व चुम्मन सिंह का हाथ है. ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पहले उसे अपनी मां को पीट दिया था, इस वजह से वे अपने बड़े बेटे के पास चली गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement