मुजफ्फरपुर. विवि में व्याप्त गड़बड़ियों व छात्रों की समस्याओं को लेकर छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश महासचिव उत्तम पांडेय व कंचन कुमार के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक छात्र सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंचे, जहां कॉन्फ्रेंस हॉल में सिंडिकेट की बैठक चल रही थी. छात्र बैठक रोक कर कुलपति से पहले वार्ता की मांग कर रहे थे.
विवि थानाध्यक्ष विजय कुमार ने पहले उन्हें समझाने की कोशिक की. जब वे नहीं मानें तो कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय व कुलसचिव डॉ रत्नेश मिश्रा बैठक छोड़कर मौके पर पहुंचे. उनके मनाने पर भी जब छात्र नहीं माने तो सिंडिकेट के कई सदस्य एक साथ बाहर आये व छात्रों को आश्वासन दिया कि बैठक में उन्हीं का मुद्दा रखा जा रहा है. इसके बाद छात्र इंतजार करने को तैयार हुए.
बैठक खत्म होने के बाद कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के साथ कॉन्फ्रेंस हॉल में ही वार्ता की. इसमें छात्रों ने प्रश्न पत्र लीक, पेंडिंग रिजल्ट, सीएन कॉलेज साहेबगंज में अनियमितता के बाद भी कर्मचारियों का भुगतान कर देने, पीजी का रेगुलेशन नियमों की अनदेखी कर बदलने, परीक्षा नियंत्रक को हटाने सहित कई अन्य मांगें रखीं. कुलपति ने उनकी मांगों पर विचार का आश्वासन दिया. उत्तम पांडेय ने बताया कि यदि दो दिनों के अंदर उनकी मांगों पर सार्थक कदम नहीं उठाया गया तो वे अनिश्चितकाल के लिए विवि बंद करायेंगे.