17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिच्छवी में कृष्णा गिरोह ने डाला था डाका, एक धराया

मुजफ्फरपुर: सीतामढ़ी से आनंद बिहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस में पूर्वी चंपारण के पिपरा का कुख्यात डकैत कृष्णा राम के गिरोह ने डाका डाला था. रेल पुलिस ने छापेमारी कर कृष्णा राम के साला मनोहर राम को गिरफ्तार कर लिया है. मनोहर के पास से लिच्छवी एक्सप्रेस में डाका के दौरान यात्री से लूटी गयी […]

मुजफ्फरपुर: सीतामढ़ी से आनंद बिहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस में पूर्वी चंपारण के पिपरा का कुख्यात डकैत कृष्णा राम के गिरोह ने डाका डाला था. रेल पुलिस ने छापेमारी कर कृष्णा राम के साला मनोहर राम को गिरफ्तार कर लिया है. मनोहर के पास से लिच्छवी एक्सप्रेस में डाका के दौरान यात्री से लूटी गयी एक मोबाइल भी बरामद की गयी है.

गिरफ्तार मनोहर से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिनके आधार पर छापेमारी की जा रही है. रेल एसपी दीपक रंजन ने बताया कि गिरोह का पता चलने के बाद पुलिस टीम पूर्वी चंपारण व रुन्नीसैदपुर के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार मनोहर ने डकैती में शामिल अपने सभी साथियों के नाम बता दिये हैं. इसके अलावा कई ऐसे सुराग हाथ लगे हैं जिससे जल्द ही गिरोह के सभी सदस्य पुलिस गिरफ्त में होंगे.

दो बार कोर्ट से भाग चुका है कृष्णा
कुख्यात डकैत कृष्णा राम पहले भी कई ट्रेनों में डाका डाल चुका है. इसका गिरोह पूर्वी चंपारण के पिपरा में सक्रिय है. यह गिरोह रात्रि ट्रेनों में डाका डालता है. पुलिस ने वर्ष 2013 में कृष्णा राम को पिपरा से गिरफ्तार किया था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर छापेमारी करके रुन्नीसैदपुर से कृष्णा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद कृष्णा को जेल भेजा गया. लेकिन पेशी के दौरान कृष्णा एक बार फिर फरार हो गया.
ट्रेन में दो अवैध वेंडर धराये . आरपीएफ ने बुधवार को दो वेंडरों को पकड़ा है. दोनों वेंडर ग्वालियर मेल में सामग्री बेच रहे थे. दोनों वेंडर स्थानीय है. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया को सूचना मिली कि दो वेंडर ट्रेन में सवार हुए हैं. जेनरल बोगी में दोनों वेंडर सामग्री बेच रहे थे. दोनों को पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट में लाया गया. बाद में दोनों को फाइन कर छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें