बिजली नहीं होने के कारण वाटर कूलर भी काम नहीं कर रहा था. शौचालय का गेट टूटा हुआ था. छात्रों ने इसका विरोध किया. वे इसकी शिकायत करने कुलसचिव डॉ रत्नेश मिश्र के पास पहुंचे. छात्र काफी आक्रामक थे. उनका आरोप था कि नैक मूल्यांकन होना था, तो पूरा प्रशासन जी-जान से जुटा था. लेकिन छात्रों की समस्या दूर करने के लिए उनके पास वक्त नहीं है.
Advertisement
बीआरए बिहार विवि. विभिन्न समस्याओं व पेंडिंग रिजल्ट पर गुस्साए छात्र
मुजफ्फरपुर: चार दिनों की छुट्टी के बाद मंगलवार को दो दर्जन से अधिक छात्र पढ़ने के लिए केंद्रीय पुस्तकालय पहुंचे. सोलर सिस्टम ट्रिप करने के कारण वहां बिजली नहीं थी. बिजली नहीं होने के कारण वाटर कूलर भी काम नहीं कर रहा था. शौचालय का गेट टूटा हुआ था. छात्रों ने इसका विरोध किया. वे […]
मुजफ्फरपुर: चार दिनों की छुट्टी के बाद मंगलवार को दो दर्जन से अधिक छात्र पढ़ने के लिए केंद्रीय पुस्तकालय पहुंचे. सोलर सिस्टम ट्रिप करने के कारण वहां बिजली नहीं थी.
कुलसचिव ने समस्याओं के जल्द निष्पादन का आश्वासन दिया. पर जब छात्र नहीं माने तो उन्होंने कार्यपालक अभियंता इ राकेश कुमार सिन्हा को मौके पर बुलाया. बिजली समस्या को दूर करने के उपाय के बारे में जब उनसे पूछा गया तो बताया कि सोलर सिस्टम ट्रिप कर रहा है. उसे सुधारने के लिए संबंधित एजेंसी से अधिकारी संपर्क कर रहे हैं. विकल्प के तौर पर जेनरेटर चलाने की योजना है. लेकिन सेंट्रल लाइब्रेरी तक कनेक्शन पहुंचाने के लिए जो तार लगाया गया है, उसका कुछ हिस्सा बॉटनी विभाग में नवनिर्मित गैरेज के नीचे दब गया है. उसे निकालने की कोशिश की जा रही है. बिजली आने पर वाटर कूलर काम करने लगेगा. उन्होंने शौचालय में जल्द गेट लगवाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement