Advertisement
पूर्व सेनाधिकारी के घर चोरी
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर वाजीद गाव में चोरों रिटायर नेवी के इस्पेक्टर संजय कुमार के घर को निशाना बनाया. चोर उनके घर से छह लाख से अधिक का सामान ले गये. उन्हें इस बात की जानकारी उनके किरायेदार सुरेंद्र लाल व भाई शंकर ने फोन पर दिया. इसके अलावा चोरों ने किरायेदार […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर वाजीद गाव में चोरों रिटायर नेवी के इस्पेक्टर संजय कुमार के घर को निशाना बनाया. चोर उनके घर से छह लाख से अधिक का सामान ले गये. उन्हें इस बात की जानकारी उनके किरायेदार सुरेंद्र लाल व भाई शंकर ने फोन पर दिया.
इसके अलावा चोरों ने किरायेदार सुरेंद्र के घर को भी निशाना बनाया और यहां भी एलसीडी टीवी सहित तीन गैस सिलिंडर और अन्य कीमती सामान लेकर चलता बने. जानकारी के बाद भी अहियापुर पुलिस मामले की जांच शुरू नहीं की. संजय कुमार मूल रुप से सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के बलहा मधुसुदन गाव के रहने वाले है. वर्तमान में जयपुर में निजी कम्पनी में कार्यरत है.
उन्होने बताया कि चोरी की सूचना किरायदार सुरेंद्र लाल व अपने भाई शंकर से फोन पर मिली. चोरों ने उनकी लगभग छह लाख की की सम्पति चोरी कर ली है. वे मार्च में घर को किराये पर देकर पूरे परिवार के साथ जयपुर चले गये थे. शुक्रवार कि शाम किरायदार सुरेंद्र लाल पटना से लौटे, तो देखा कि घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है.
और मकान मालिक सहित उनके सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे. इसके अलावा चोरों ने एक अन्य किरायेदार अजीत के घर को भी निशाना बनाया था. यहां से भी चोरों ने कीमती सामान चुरा लिये.
मेडिकल गार्ड ने की पिटाई
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में शनिवार की देर रात अपने करीबी का इलाज कराने पहुंचे ट्रॉली मैन ब्रजमोहन ठाकुर को सुरक्षा में तैनात गार्ड ने पिटाई कर दी. इसके बाद गार्ड व ट्रॉली मैन के बीच विवाद उत्पन्न हो गया.
हालांकि, सभी गार्ड मिल कर ट्रॉली मैन की पिटाई करने के साथ इलाज कराने पहुंचे मरीज को भी भगा दिया. ट्रॉली मैन जब इलाज कराने पहुंचे, तब तैनात गार्ड ने कहा कि डॉक्टर साहब सोये हुए है.
इलाज बाद में कराना. ट्रॉली मैन इमरजेंसी की बात कह मरीज को दिखाने पर अडिग हो गये. इसी बात पर गार्डो ने उसकी पिटाई कर दी. ट्रॉली मैन ने एजेंसी से शिकायत की थी कि रात्रि में गार्ड ड्यूटी पर नहीं रहते है. इसी को लेकर विवाद का बात सामने आया है.
कोल्हुआ में दो लाख की चोरी
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने अजरुन कुमार के घर का ताला तोड़कर दो लाख से अधिक के सामान की चोरी कर ली.
सुबह उठने के बाद अजुर्न कुमार ने देखा कि घर का सभी ताला तोड़ा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. इसके बाद उसे शंका हुई तो घर के सामानों को देखा तो पंद्रह हजार नगद, आभूषण व कपड़ा सहित दो लाख के सामान चोरी हो चुके थे. बताया जाता है कि अजरुन कोल्हुआ पैगंबरपुर में हाल ही में घर बनाया था. वह एक निजी चिकित्सक के यहां कम्पांडर का काम करता है.
इस संबंध में अजरुन कुमार ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. हालांकि अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement