21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ दफ्तर के काम में मैन पॉवर की बाधा खत्म

मुजफ्फरपुर: मैन पॉवर की कमी से जूझ रहे डीपीओ स्थापना कार्यालय के दिन बदल गये हैं. अब जरूरी फाइलों के निबटारे में कर्मचारियों की कमी बाधा नहीं बनेगी. डीइओ गणोश दत्त झा ने शिक्षा विभाग के सभी शाखाओं में नये सिरे से कर्मचारियों की तैनाती की है, जिसमें स्थापना शाखा में सबसे अधिक 29 कर्मचारियों […]

मुजफ्फरपुर: मैन पॉवर की कमी से जूझ रहे डीपीओ स्थापना कार्यालय के दिन बदल गये हैं. अब जरूरी फाइलों के निबटारे में कर्मचारियों की कमी बाधा नहीं बनेगी.

डीइओ गणोश दत्त झा ने शिक्षा विभाग के सभी शाखाओं में नये सिरे से कर्मचारियों की तैनाती की है, जिसमें स्थापना शाखा में सबसे अधिक 29 कर्मचारियों को तैनाती मिली है. शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण इकाई है स्थापना शाखा, लेकिन लिपिकों की कमी के कारण कई जरूरी काम लटके हुए हैं. यहां तक कि नियोजन से संबंधित चल रही निगरानी जांच में भी कर्मचारियों की कमी के कारण परेशानी हुई. डीइओ ने नये सिरे से लिपिकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए अलग-अलग शाखाओं में नियुक्त किया है.

अब स्थापना कार्यालय में तारकेश्वर पटेल, पवन कुमार, मनीष कुमार, हरिकिशोर हरि, सुशील कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, मुरारी दास, अरविंद कुमार, रविरंजन, प्रमोद कुमार पांडेय, गोपी रमन प्रसाद, वरुण कुमार मिश्र, विनय कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, आनंद स्वरूप वर्मा, राकेश कुमार, कौशल किशोर, मोहम्मद शेराज, नरेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, नरेंद्र चौधरी, रजनीकांत झा, संजय कुमार, किरण कुमारी, अर्चना रानी, विनय कुमार व सत्यम अलग-अलग पटलों पर काम देखेंगे. इसके अलावा निलंबित चल रहे संजय कुमार व इंद्रमोहन प्रसाद सिंह की तैनाती भी इसी शाखा में की गयी है.

अन्य शाखाओं में भी काम आवंटित
डीइओ ने अन्य शाखाओं के लिए भी सांख्यिकी पर्यवेक्षक व लिपिकों को काम आवंटित किया है. इसमें डीइओ दफ्तर में अनिल कुमार झा, सत्येंद्र कुमार सिंह, विनय कुमार मिश्र, रविकांत, ब्रजभूषण सिंह व संजय कुमार को रखा गया है. वहीं डीपीओ माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता कार्यालय में सुबोध कुमार सिंह, राजीव रंजन, सुधीर कुमार, यतींद्र कुमार पांडेय, विनोद कुमार तिवारी व रंजीत कुमार मिश्र, डीपीओ योजना लेखा कार्यालय में अरविंद कुमार सिन्हा, अमरेंद्र कुमार सिंह, नवल साह, अजय कुमार राय, अविनाश कुमार मिश्र व जावेद इकबाल मजहर तथा डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में सुनील कुमार व रामश्रेष्ठ सिंह की तैनाती दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें