डीइओ गणोश दत्त झा ने शिक्षा विभाग के सभी शाखाओं में नये सिरे से कर्मचारियों की तैनाती की है, जिसमें स्थापना शाखा में सबसे अधिक 29 कर्मचारियों को तैनाती मिली है. शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण इकाई है स्थापना शाखा, लेकिन लिपिकों की कमी के कारण कई जरूरी काम लटके हुए हैं. यहां तक कि नियोजन से संबंधित चल रही निगरानी जांच में भी कर्मचारियों की कमी के कारण परेशानी हुई. डीइओ ने नये सिरे से लिपिकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए अलग-अलग शाखाओं में नियुक्त किया है.
अब स्थापना कार्यालय में तारकेश्वर पटेल, पवन कुमार, मनीष कुमार, हरिकिशोर हरि, सुशील कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, मुरारी दास, अरविंद कुमार, रविरंजन, प्रमोद कुमार पांडेय, गोपी रमन प्रसाद, वरुण कुमार मिश्र, विनय कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, आनंद स्वरूप वर्मा, राकेश कुमार, कौशल किशोर, मोहम्मद शेराज, नरेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, नरेंद्र चौधरी, रजनीकांत झा, संजय कुमार, किरण कुमारी, अर्चना रानी, विनय कुमार व सत्यम अलग-अलग पटलों पर काम देखेंगे. इसके अलावा निलंबित चल रहे संजय कुमार व इंद्रमोहन प्रसाद सिंह की तैनाती भी इसी शाखा में की गयी है.