14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिखनपुरा ग्रिड में लगा आइसोलेटर

मुजफ्फरपुर: भिखनपुरा ग्रिड में मंगलवार को हाइ लेवल आइसोलेटर लगाने का काम पूरा कर लिया गया. सुबह नौ बजे विशेषज्ञों का दल इस उपकरण को लगाने का काम शुरू किया. रात के करीब आठ बजे तक इस काम को पूरा किया जा सका. यानी 11 घंटे में इस उपकरण को लगाया जा सका. अब इस […]

मुजफ्फरपुर: भिखनपुरा ग्रिड में मंगलवार को हाइ लेवल आइसोलेटर लगाने का काम पूरा कर लिया गया. सुबह नौ बजे विशेषज्ञों का दल इस उपकरण को लगाने का काम शुरू किया. रात के करीब आठ बजे तक इस काम को पूरा किया जा सका. यानी 11 घंटे में इस उपकरण को लगाया जा सका. अब इस ग्रिड से उपभोक्ताओं को 110 मेगावाट बिजली मिलने का रास्ता साफ हो गया है. विभागीय लोगों को उम्मीद है कि बुधवार से आवंटन मिलना शुरू हो जायेगा.

इसके बाद फीडरों को बिजली जरू रत के हिसाब से दी जायेगी. हालांकि, इस हाइ लेवल आइसोलेटर को लगाने के तत्काल बाद बिजली में भारी कटौती होगी. शाम को भिखनपुरा ग्रिड में मात्र 60 मेगावाट बिजली का आवंटन हो गया. इस कारण कई 33 केवी फीडरों को बिजली नहीं मिली. बिजली के लिए लोग हलकान रहे.

भिखनपुरा ग्रिड के सूत्रों का कहना है कि 33 केवी मेन बस में हाइ लेवल आइसोलेटर लगाये जाने के कारण 33 केवी के हाफ मेन बस को मंगलवार की सुबह नौ बजे से रात के आठ बजे तक बंद रखा गया. इस कारण भिखनपुरा ग्रिड केंद्र मुजफ्फरपुर में दो ट्रांसफॉर्मर बंद था. केवल एक ट्रांसफॉर्मर से फीडरों को बिजली आपूर्ति की गयी. फीडरों को रोटेशन के आधार पर बिजली मिली. इस अवधि में 33 केवी के ढोली, मड़वन, मोतीपुर व कुढ़नी फीडर को बंद रखा गया. सात फीडरों को रोटेशन के आधार पर बिजली मिली. रेलवे, डेयरी, माड़ीपुर, आइडीपीएल बेला, खबरा, भिखनपुरा और भगवानपुर 33 केवी फीडर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को बिजली के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इधर, एस्सेल विद्युत वितरण के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि भिखनपुरा ग्रिड को छह घंटे तक बंद रखने की सूचना दी गई थी. लेकिन, 8.30 बजे रात में इसे चालू किया गया. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि, अब परेशानी से निजात मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें