मुजफ्फरपुर: हैलो.. चंडीगढ़ एक्सचेंज, मैं केंद्रीय मंत्री रविशंकर बोल रहा हूं. कैसा काम कर रहा है एक्सचेंज. मैंने मुजफ्फरपुर में एनजीएन एक्सचेंज का उद्घाटन किया है. वहीं से फोन कर रहा हूं. ओके.. बीएसएनएल के नेक्सट जेनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) एक्सचेंज का यह पहला कॉल संचार व सूचना प्रौद्योगिकी के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया था.
वे सोमवार को इमलीचट्टी स्थित होटल बिहार लिच्छवी से करीब 30 लाख की लागत से बने मिठनुपरा व कंपनीबाग एक्सचेंज का ऑनलाइन उद्घाटन कर रहे थे. इससे पूर्व दीप जलाकर उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. साथ ही फीता खींच कर दोनों एक्सचेंज का अनावरण किया.
उन्होंने कहा, इसे शहरवासियों को समर्पित कर रहा हूं. इस मौके पर सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव, चीफ पोस्टमास्टर जेनरल अभय शंकर प्रसाद, सांसद अजय निषाद, विधायक सुरेश शर्मा, बीएसएनएल के सीएफए के निदेशक एनके गुप्ता, उद्यम व्यापार के निदेशक एनके मेहता, विधायक वीणा देवी, विधायक रामसूरत राय, जिप अध्यक्ष चंदा देवी, भाजपा के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह व राजेश वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे. बीएसएनएल की ओर से सभी अतिथियों को मोमेंटों व बुके देकर सम्मानित किया गया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, कुछ लोग रेडियेशन की बात कह मोबाइल टावर लगाने पर हल्ला मचाते हैं, लेकिन इसके रेडियेशन से मानव को कोई खतरा नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 30 हजार सैंपल की जांच कर यह निर्णय दिया है.
यदि आपको कॉल ड्रॉप से मुक्ति चाहिए तो नये टावर लगने दें. उन्होंने कहा, वे पूरे देश स्तर पर वीडियो कॉल सेंटर खोल रहे हैं. इसके लिए 48 हजार जगहों को निश्चित किया गया है. इसमें बिहार के लिए 4400 स्थल निर्धारित किये गये हैं. कॉल सेंटर खुलेगा तो बेरोजगार युवकों को नौकरी भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि देश में 98 करोड़ लोग मोबाइल का उपयोग करते हैं. लेकिन भारत में एक भी नहीं बनती. वे आइटी के क्षेत्र में भी कुछ नया करना चाहते हैं. मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटमों के कारखाने लगाने की योजना है. इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार से जमीन की मांग की है. पूंजी निवेश के लिए भी बात की जा रही है.