Advertisement
बंद के दौरान तोड़फोड़ मामले में नगर विधायक समेत 11 आरोपित रिहा
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर बंद के दौरान कैदी वाहन को तोड़फोड़ करने के चल रहे मामले में न्याययिक दंडाधिकारी जावेद आलम नगर विधायक सुरेश शर्मा सहित ग्यारह आरोपियों को साक्ष्य के आभाव में रिहा कर दिया है. बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के जवाहर लाल रोड पर स्थित रामा हार्ड वेयर के मालिक सुशील अग्रवाल […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर बंद के दौरान कैदी वाहन को तोड़फोड़ करने के चल रहे मामले में न्याययिक दंडाधिकारी जावेद आलम नगर विधायक सुरेश शर्मा सहित ग्यारह आरोपियों को साक्ष्य के आभाव में रिहा कर दिया है.
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के जवाहर लाल रोड पर स्थित रामा हार्ड वेयर के मालिक सुशील अग्रवाल की हत्या 6 नवंबर 2015 में कर दी गई थी. इसके बाद तत्कालीन जिलाध्यक्ष व वर्तमान विधायक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान किया था.
इसी दौरान सरैयागंज नाका के पास जेल के कैदी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसके बाद नाके पर तैनात दरोगा के बयान पर तत्कालीन जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा सहित 13 लोगों पर नामजद करते हुए नगर थाना कांड संख्या 431/98 दर्ज कराया था.
इसमें विधायक सुरेश शर्मा, रंजन कुमार साहू, अशोक कुमार गुप्ता, मोनीश खन्ना, हरिनरायण सिंह, अशोक साह, अरुण कुमार सिंह, राधा रमण अग्रवाल, शिव कुमार जलान, राजकुमार अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल को आरोपी बनाया गया था. न्यायालय ने साक्ष्य के आभाव में विधायक सहित ग्यारह अभियुक्तों को रिहा कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement