14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएलए सूची उपलब्ध नहीं, अटका सुधार कार्य

मुजफ्फरपुर: राजनीतिक दलों की ओर से बीएलए की सूची उपलब्ध नहीं कराए जाने से मतदाता सूची का सुधार कार्य अटक गया है. अभी तक सिर्फ बीजेपी के नगर विधायक सुरेश शर्मा ने ही बीएलओ की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायी है. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तीन लाख से अधिक मतदाताओं के […]

मुजफ्फरपुर: राजनीतिक दलों की ओर से बीएलए की सूची उपलब्ध नहीं कराए जाने से मतदाता सूची का सुधार कार्य अटक गया है. अभी तक सिर्फ बीजेपी के नगर विधायक सुरेश शर्मा ने ही बीएलओ की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायी है. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तीन लाख से अधिक मतदाताओं के नाम-पता व फोटो में सुधार किया जाना है. विषेश सॉफ्टवेयर से मतदाता सूची में पकड़ी गयी गड़बड़ी को हर हाल में 30 अक्तूबर तक दुरुस्त किया जाना है.

इसके लिये सभी इआरओ व एइआरओ को भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. एइआरओ प्रखंड स्तर पर सभी बीएलओ को ट्रेनिंग देंगे. इसके बाद प्रखंड स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर बीएलए व बीएलओ समन्वय बना कर सूची दुरुस्त करेंगे. चुनाव आयोग ने नाम व पता को लेकर भारी गड़बड़ी पकड़ी है. इसमें सबसे अधिक गड़बड़ियां मुजफ्फरपुर विधान सभा में सामने आयी हैं.

डुप्लीकेट वोटरों के कटेंगे नाम
मतदाता सूची में शामिल डुप्लीकेट वोटरों के नाम काटने की प्रक्रिया भी चल रही है. डुप्लीकेट वोटर में गायघाट में 12749, औराई 8768, मीनापुर 14451, बोचहां 13029, सकरा 9776, कुढ़नी 13737, मुजफ्फरपुर 9974, कांटी में 10774, बरुराज में 10519, पारू में 14512 साहेबगंज में 15368 हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें