17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुलाते रहे,नहीं आयी पुलिस

मुजफ्फरपुर : एमडीडीएम कॉलेज में शुक्रवार को एक महिला को चोरी के शक पर पकड़ा गया. कॉलेज प्रबंधन ने इसकी सूचना मिठनपुरा पुलिस को दी. घंटों इंतजार के बाद भी जब पुलिस नहीं आयी, तो एसएसपी डॉ रंजीत कुमार मिश्र व नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह को फोन किया गया. प्राचार्य डॉ ममता रानी ने […]

मुजफ्फरपुर : एमडीडीएम कॉलेज में शुक्रवार को एक महिला को चोरी के शक पर पकड़ा गया. कॉलेज प्रबंधन ने इसकी सूचना मिठनपुरा पुलिस को दी. घंटों इंतजार के बाद भी जब पुलिस नहीं आयी, तो एसएसपी डॉ रंजीत कुमार मिश्र व नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह को फोन किया गया.
प्राचार्य डॉ ममता रानी ने बताया कि चार घंटे तक तक इंतजार होता रहा, लेकिन बार-बार महिला पुलिस बल के नहीं होने का हवाला देते हुए पुलिस टालती रही. इस बीच पकड़ी गयी महिला शौच का बहाना बनाकर भाग गयी. हालांकि उसका पर्स कॉलेज में ही है. पर्स में करीब तीन हजार रुपये, एक मोबाइल फोन कुछ छात्राओं के फोटोग्राफ व कुछ रसीदें मिली हैं.
दोपहर डेढ़ बजे कॉलेज कैंपस में बने फॉर्म काउंटर पर काफी भीड़ थी. एक महिला बार-बार छात्राओं के भीड़ में घुसने का प्रयास कर रही थी, जबकि उसके हाथ में कुछ भी नहीं था. यह सिलसिला काफी देर से चला आ रहा था.
शक होने पर कॉलेजकर्मी इंद्र कुमार दास ने उससे पूछताछ की. फिर उसे प्राचार्य डॉ ममता रानी के समक्ष लाया गया. उससे जब पूछताछ शुरू हुई तो उसने खुद को कुढ़नी थाना क्षेत्र के पुपरी कफेन का निवासी बताया. वह बार-बार अपना नाम बदल रही थी, जब उससे भीड़ में घुसने का कारण पूछा गया तो बताया कि फॉर्म जमा करने आयी है, लेकिन वह फॉर्म नहीं दिखा सकी. बीती 15 जुलाई को एमडीडीएम कॉलेज कैंपस में आठ छात्राओं के पर्स से रुपये चोरी हो गये थे.
चेन छीन रहे सिलीगुड़ी के युवक को पकड़ा
मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के प्रभात टॉकीज के पास शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे एक महिला की चेन छीन कर भाग रहे युवक को आसपास के लोगों ने धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद लोगों ने उसे नगर पुलिस को सौंप दिया. उसके दो अन्य साथी उसे पिटता देख बाइक लेकर शहर की तरफ भाग गये. पुलिस आरोपित युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि प्रभात टॉकीज के पास एक महिला जा रही थी. उसी समय एक बाइक सवार युवक से महिला की चेन छीनने लगा. इस पर महिला ने जोर से शोर मचाया. शोर सुन लोगों ने युवक को पकड़ लिया. युवक ने अपना नाम मुन्ना ग्वाला पुत्र अजीत ग्वाला निवासी झांझी पारा सिलीगुड़ी (प. बंगाल) बताया.
इस दौरान लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके साथ दो अन्य युवक भी थे, जो घटना के बाद मौके से भाग गये. पुलिस ने उनकी तलाश के लिए टीम को लगा दी है.
पिछले दो माह में शहर में चेन छिनैती की घटनाओं में जबरदस्त वृद्धि हुई है. इसकी वजह से शहर की आधी आबादी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. लगातार हो रही घटनाओं से पूरे शहर में दहशत का माहौल है. पुलिस इन घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें