21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइबर केबल नहीं, टावर से वाई-फाई कनेक्शन

मुजफ्फरपुर : विवि इस सप्ताह के अंत तक वाई-फाई की सुविधा से लैस हो जायेगा. इसके लिए कैंपस में दस छोटे-छोटे टावर लगाये गये हैं. मुख्य टावर प्रशासनिक भवन के ऊपर लगाया गया है. इसके अलावा केंद्रीय पुस्तकालय, भौतिकी विभाग, रसायन विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग, जंतु विज्ञान विभाग, गणित विभाग, हिंदी विभाग व सोशल साइंस […]

मुजफ्फरपुर : विवि इस सप्ताह के अंत तक वाई-फाई की सुविधा से लैस हो जायेगा. इसके लिए कैंपस में दस छोटे-छोटे टावर लगाये गये हैं. मुख्य टावर प्रशासनिक भवन के ऊपर लगाया गया है. इसके अलावा केंद्रीय पुस्तकालय, भौतिकी विभाग, रसायन विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग, जंतु विज्ञान विभाग, गणित विभाग, हिंदी विभाग व सोशल साइंस ब्लॉक में भी टावर लगाया गया है.
फिलहाल इन टावरों में सिक्यूरिटी कोड लगाने की प्रक्रिया जारी है. काम पूरा होते ही इसे चालू कर दिया जायेगा. भौतिकी व वनस्पति विभाग में इस सेवा के लिए इंतजार करना होगा. यहां वायरिंग व स्विच बोर्ड लगाने का काम नहीं हुआ है.केंद्र सरकार ने विश्वविद्यालयों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए नेशनल नॉलेज नेटवर्क (एनएनएन) योजना शुरू की थी.
इसके तहत बीएसएनएल ने दो वर्ष पूर्व विवि कैंपस में एक जीबी क्षमता वाला डेडिकेटेड इंटरनेट प्रोवाइडर मुहैया कराया था. शुरुआत में फाइबर केबल से प्रशासनिक भवन, केंद्रीय पुस्तकालय व पीजी विभागों में वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराने का फैसला हुआ था.
इस पर करीब चालीस लाख रुपये खर्च होने का अनुमान था. विवि की माली हालत ठीक नहीं है. ऐसे में भौतिकी विभाग की प्रो संगीता कुमारी ने टावर के माध्यम से यह सुविधा मुहैया कराने का सुझाव दिया. इस पर मात्र पांच लाख रुपये खर्च आयेगा. कुलपति डॉ पंडित पलांडे की हरी झंडी मिलने के बाद इस पर काम शुरू हुआ, जो लगभग पूरा हो चुका है.
ऐसे मिलेगा कनेक्शन
नेशनल नॉलेज नेटवर्क योजना के तहत बीएसएनएल की ओर से उपलब्ध कराये गये वाई-फाई का कनेक्शन प्रशासनिक भवन के प्रथम तल पर एक कमरे तक है. इसका उपयोग अबतक वोकेशनल कोर्स के डीलिंग असिसटेंट कर रहे थे. यहां एक ट्रांसमिट मशीन लगाकर एक फ्रिक्वेंसी सेट किया जायेगा, जिसका सिगनल प्रशासनिक भवन के ऊपर लगे टावर तक होगा. इस टावर से समान फ्रिक्वेंसी का सिगनल अन्य टावरों को मुहैया कराया जायेगा.
इस्तेमाल के लिए मिलेगा कोड
डॉ संगीता कुमारी के अनुसार, प्रशासनिक भवन के ऊपर लगे टावर का रेंज एयर-टू-एयर एक किलोमीटर होगा. वहीं अन्य जगह लगे टावर का रेंज तीन सौ मीटर तक होगा. इस टावर के नेटवर्क को यूज करने के लिए एक गुप्त कोड होगा. प्रशासनिक भवन में यह कोड आइक्यूएसी के निदेशक के पास होगा.
वहीं केंद्रीय पुस्तकालय में यह कोर्ड वहां के निदेशक व विभागों में विभागाध्यक्ष के पास होगा. वे लोग जरू रत के हिसाब से छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अधिकारियों को कोड मुहैया करायेंगे. जबतक कोड नहीं डाला जायेगा, नेटवर्क होने के बावजूद उसका उपयोग संभव नहीं होगा.
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में पीजी के सत्र 2015-16 में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. 26 जुलाई को सभी पीजी विभागों में प्रवेश परीक्षा हो चुकी है. इसके अनुसार मेरिट लिस्ट जारी कर नामांकन भी शुरू हो चुका है. लेकिन स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा दे चुके दर्जनों छात्र इसमें शामिल नहीं हो सके हैं. इसका कारण इनका रिजल्ट पेंडिंग होना है.
फिलहाल विवि में पेंडिंग सुधार की प्रक्रिया जारी है. लेकिन इसमें अभी वक्त लगेगा. रिजल्ट सुधार नहीं होने के कारण वे पीजी के नामांकन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सके हैं. ऐसे में सवाल है कि इनका नामांकन कैसे होगा?
यदि इस वर्ष विवि के पीजी कोर्स में इनका नामांकन नहीं हुआ तो छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक प्रोफाइल में एक साल का गैप लगना तय है. कारण अन्य विश्वविद्यालयों में पीजी में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में उन्हें नामांकन के लिए अगले सत्र तक इंतजार करना होगा.
नामांकन के मुद्दे पर विवि अधिकारियों की राय भी बंटी हुई है. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह व परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि बीते एकेडमिक कौंसिल की बैठक में पीजी की सीटों में तीस प्रतिशत तक बढ़ोतरी का फैसला लिया गया था. पेंडिंग सुधार के बाद स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा पास करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा में पास होने पर उनका नामांकन बढ़ी हुई सीटों पर होगा.
वहीं कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि एकेडमिक कौंसिल में वोकेशनल कोर्स में सीटों की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी. ऐसे में पीजी कोर्स में सीट वृद्धि के लिए नये सिरे से प्रस्ताव बढ़ाना होगा. इस पर फैसला कुलपति से विचार-विमर्श के बाद लिया जायेगा.
छात्र लोजपा ने दिया आवेदन.
छात्र लोजपा के विवि अध्यक्ष गोल्डेन सिंह ने मंगलवार को इस मामले में कुलपति डॉ पंडित पलांडे से मुलाकात की व ज्ञापन सौंपा. उनके अनुसार, बड़ी संख्या में छात्रों के स्नातक पार्ट थर्ड के रिजल्ट पेंडिंग है.
इस कारण वे पीजी की प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. पेंडिंग रिजल्ट विवि की गलती के कारण है. इसमें सुधार की प्रक्रिया धीमी होने के लिए भी वही जिम्मेदार है. ऐसे में छात्रों को नामांकन का मौका मिलना चाहिए. कुलपति ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार का आश्वासन दिया है.
मुजफ्फरपुर : जंकशन स्थित पूछताछ केंद्र पर सोमवार की देर रात ट्रेनों की सही जानकारी नहीं देने पर यात्रियों ने हंगामा किया. यात्रियों ने पूछताछ काउंटर के शीशे भी तोड़ डाले. घटना की सूचना मिलने पर जंकशन पर तैनात पुलिस बल के जवानों से हंगामा व तोड़फोड़ कर रहे यात्रियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन यात्री समझने को तैयार नहीं थे.
यात्रियों का कहना था कि केंद्र पर तैनात कर्मचारी ट्रेनों की जानकारी देने के बजाय ट्रेन आने पर सूचना मिल जायेगी कि बात कहते हैं. पुलिस बल ने यात्रियों को किसी तरह समझा कर मामले को शांत किया.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात जंकशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री पूछताछ केंद्र पर गोरखपुर जाने वाली ट्रेन के बारे में जानकारी लेने पहुंचे. पूछताछ केंद्र पर तैयार कर्मचारी से ट्रेन के बारे में पूछा, तो उसने कहा, ट्रेन आयेगी तो पता चल जायेगा. इसी बात पर पास खड़े अन्य यात्री भड़क गये. यात्री व केंद्र पर मौजूद कर्मचारी में बकझक होने लगी. उसके बाद गुस्साये यात्रियों ने केंद्र पर लगे शीशे तोड़
दिये. यात्रियों का कहना था कि जानकारी देने के बजाय केंद्र पर मौजूद कर्मचारी रात में सोते रहते हैं. जानकारी मांगे जाने पर डांट कर भगा देते हैं.
ट्रेन से गिर युवक की मौत
सीतामढ़ी रेलखंड पर परमजीवर व तारजीवर स्टेशन के समीप गुमटी नंबर आठ व नौ के बीच पैसेंजर ट्रेन से 30 वर्षीय युवक गिर गया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही गयी. युवक के ट्रेन से गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने जीआरपी को दी. मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. हालांकि, मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. जीआरपी प्रभारी वासुदेव राय ने
बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है. आसपास के इलाकों में उसकी पहचान करायी जा रही है.
मुजफ्फरपुर : यूटीएस काउंटर पर जाली टिकट बेचते आरपीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया ने रवींद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. रवींद्र के पास से दो टिकट मिले हैं, जो दिल्ली व मुंबई की है. गिरफ्तार रवींद्र ने अपना घर मीनापुर बताया है. आरपीएफ ने रवींद्र से पूछताछ की.
पूछताछ में रवींद्र ने अपने कई और
साथियों के नाम बताया. आरपीएफ उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. अविनाश करोसिया ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की यूटीएस काउंटर पर जाली टिकट की बिक्री हो रही है. यात्री बन रवींद्र केबगल में खड़े होकर दिल्ली की टिकट कैसे मिलेगी पूछा. इस पर रवींद्र ने टिकट होने की बात कही. रवींद्र ने जेब से टिकट निकाल कर दिया. टिकट मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तारी के बाद रवींद्र को पोस्ट ला कर पूछताछ की गयी. रवींद्र ने अपने और साथियों के नाम बताये जो अन्य स्टेशन पर टिकट बना बेचते हैं. पुलिस ने उसके बताये नाम व ठिकाने पर छापेमारी करने के लिये एक टीम को मीनापुर रवाना कर दिया.
मुजफ्फरपुर : श्रवणी मेला को लेकर देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने श्रवणी मेला स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया गया है. इस क्रम में आसनसोल व पटना के बीच तीन श्रवणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसके अलावा जसीडीह व सुल्तानगंज स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है.
गाड़ी संख्या 03511 व 03512 आसनसोल-पटना श्रवणी मेला स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) ट्रेन 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को पटना के लिए खुलेगी.
03512 पटना-आसनसोल श्रवणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना से 2 से 31 अगस्त के बीच सप्ताह में दो दिन रविवार व सोमवार को आसनसोल के लिए चलेगी. इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के चार, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के चार व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 10 कोच होंगे.
गाड़ी संख्या 03575 व 03576 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रवणी मेला स्पेशल पटना व आसनसोल के बीच दोनों तरफ से सप्ताह में एक दिन सोमवार 3, 10, 17 व 24 अगस्त को चलेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के छह, स्लीपर क्लास के नौ व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.
गाड़ी संख्या 03561 व 03562 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रवणी मेला स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शुक्रवार को 7, 14, 21 व 28 अगस्त चलेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के पांच, स्लीपर क्लास के 13 व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 20 कोच होंगे. गाड़ी संख्या 03401 व 03402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन सप्ताह के सोमवार से शनिवार तक किया जाता है.
इसका परिचालन श्रवणी मेले के दौरान हर रविवार 2, 9, 16 व 23 अगस्त को भी किया जायेगा. इसके अलावा अप दिशा में जाने वाली सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों (12305 व 06 राजधानी एक्स़, 12303 व 04 पूर्वा एक्स़ एवं 12023 व 24 जनशताब्दी एक्सप्रेस को छोड़कर) जसीडीह स्टेशन पर मेला अवधि के दौरान तीन मिनट का अतिरिक्त ठहराव किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें