Advertisement
दस सालों में धान के अनुकूल नहीं हुई जून-जुलाई में बरसात
मुजफ्फरपुर : धान की खेती के लिए विगत 10 वर्षो में कभी-कभी ही अनुकूल मौसम रहा है. कभी जून में कम बारिश हुई है, तो कभी जुलाई में बारिश कम हुई है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने जून में 153.4 मिलीमीटर व जुलाई […]
मुजफ्फरपुर : धान की खेती के लिए विगत 10 वर्षो में कभी-कभी ही अनुकूल मौसम रहा है. कभी जून में कम बारिश हुई है, तो कभी जुलाई में बारिश कम हुई है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने जून में 153.4 मिलीमीटर व जुलाई में 346 मिलीमीटर बारिश को सामान्य बारिश माना है.
इससे कम बारिश होना धान की खेती के लिए ठीक नहीं है. इससे कम बारिश होने पर खेती की लागत बढ़ जाती है. उत्पादन कम जाता है. बारिश में उतार-चढ़ाव हमेशा से जारी है. एक वर्ष का आंकड़े का दूसरे वर्ष से तालमेल नहीं है. यह सब जलवायु परिवर्तन के कारण हुआ है. कुल मिला कर धान लायक मौसम नहीं है. हालांकि, बारिश में उतार-चढ़ाव का आंकड़ा कोई नया नहीं है.
2005 के जून में सामान्य से काफी अधिक बारिश हुई है, जबकि जुलाई में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. 2006 के जून में मात्र 14.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि जुलाई में सामान्य से थोड़ी अधिक बारिश हुई. 2007 के जून में सामान्य से 49 मिलीमीटर बारिश कम हुई है.
जुलाई में औसत से दोगुना बारिश हुई है. वर्ष 2008 की आंकड़ों पर गौर करें तो बारिश बेहतर हुई है. जून में 359 व जुलाई में 535.9 बारिश हुई. इसे काफी बेहतर माना गया है. वर्ष 2009 के जून में सामान्य से सौ मिलीमीटर कम बारिश हुई है, जबकि जुलाई में दो सौ मिलीमीटर बारिश कम हुई.
2010 के जून में सामान्य बारिश हुई है, जबकि जुलाई में सामान्य से थोड़ी कम बारिश हुई है. 2011 के जून में सामान्य से 150 मिलीमीटर अधिक बारिश हुई है, जबकि जुलाई में 46 मिलीमीटर कम बारिश हुई है. वर्ष 2012 में जून में 87.2 बारिश हुई है, जबकि जुलाई में औसत से कम बारिश है. 2013 के जून में सामान्य से 90 मिलीमीटर बारिश अधिक हुई है, जबकि जुलाई में 45.4 एमएम ही बारिश हुई है.
वर्ष 2014 के जून में कमोवेश आधी बारिश हुई है. जबकि जुलाई में सामान्य के करीब बारिश हुई है. 2015 के जून में तो मात्र 18 व जुलाई में 90.1 मिलीमीटर बारिश हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement