मुजफ्फरपुर: गोदाम निर्माण पूरा नहीं करने वाले सात पैक्स अध्यक्षों व व्यापार मंडलों पर प्राथमिकी होगी. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को इन पैक्स अध्यक्षों व व्यापार मंडल अध्यक्षों पर प्राथमिकी करने का आदेश दिया गया है. यह निर्णय बुधवार को संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां, तिरहुत प्रमंडल श्रवण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक संयुक्त भवन स्थित इनके चैंबर में हुई थी. इनके आदेश के बाद सभी अधिकारी आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं.
जिन पैक्स अध्यक्षों व व्यापार मंडलों पर प्राथमिकी का आदेश दिया गया है उनमें कुढ़नी पैक्स व कुढ़नी व्यापार मंडल, सरैया व्यापार मंडल, गायघाट में जारंग पूर्वी, जारंग पश्चिमी, कांटा पिरौछा उत्तरी, मोतीपुर के मंगुराहा ताजपुर पैक्स शामिल है. इन लोगों को वर्ष 2011, 2012, 2013, 2014 में गोदाम निर्माण के लिए पैसा दिया गया था. लेकिन, आज तक निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है.
सरकार बार-बार निर्माण की रिपोर्ट मांग रही है.
1100 मीटरिक टन चावल पैक्सों के पास बाकी है. इसे एसएफसी को दिया जाना है. इसके लिए 25 जुलाई तक की मोहलत दी गई है. चावल नहीं देने वाले पैक्स अध्यक्षों पर भी कार्रवाई होगी. विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इसके साथ ही, सभी बीसीओ से पैक्स चुनाव की बूथ लिस्ट मांगा गया है. बीडीओ से समन्वयक बनाकर बूथ लिस्ट विभाग को उपलब्ध करायेंगे.