17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में भाजपा को हराएंगे : सतीश

मुजफ्फरपुर: विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी शिकस्त मिलेगी. जनता नीतीश कुमार के साथ है. लोकसभा चुनाव से पूर्व नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया, वह एक जुमला था जिसे जनता जान चुकी है. इस बार के चुनाव प्रचार में हमारी पार्टी भाजपा को कड़ी शिकस्त देगी. उक्त बातें जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह अभियान […]

मुजफ्फरपुर: विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी शिकस्त मिलेगी. जनता नीतीश कुमार के साथ है. लोकसभा चुनाव से पूर्व नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया, वह एक जुमला था जिसे जनता जान चुकी है. इस बार के चुनाव प्रचार में हमारी पार्टी भाजपा को कड़ी शिकस्त देगी. उक्त बातें जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह अभियान प्रभारी सतीश कुमार ने बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं.

उन्होंने कहा, जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसमें जो भीड़ उमड़ी, उससे यह बात स्पष्ट है कि जनता नीतीश कुमार को चाहती है. इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने पार्टी के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा, इसके पीछे पार्टी का मकसद अपने नेता के काम से जनता को रूबरू कराना और केंद्र की वादाखिलाफी को बताना है.

श्री सतीश ने कहा, 14 माह पूर्व इसी शहर से नरेंद्र मोदी ने चुनावी बिगुल फूंका था और छह वादे किये थे, लेकिन उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ. अब मोदी कहते हैं कि अच्छे दिन के लिए 25 वर्ष का समय चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश के दस साल के शासनकाल में कानून का राज है. अपराध पर रोक लगी है और एक भी नरसंहार नहीं हुआ. हाल में जो बड़े-बड़े अपराधी पकड़े गये हैं, वह यहां की मजबूत कानून व्यवस्था को बताता है. प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष गणोश भारती, महानगर अध्यक्ष शब्बीर अहमद, विजय सहनी, संजय मालाकार, अजय पासवान, प्रवक्ता पंकज किशोर पप्पू, रामनरेश मालाकार, राम कुमार साह, भगवान लाल महतो, पुरुषोत्तम सहनी, पप्पू कुशवाहा, डॉ सतीश पटेल, गणोश पटेल, उपेंद्र पासवान, निरंजन राय आदि नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें