17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि से गायब हुई वित्तीय गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि से श्रीकृष्ण जुबली लॉ कॉलेज की दो साल पूर्व हुई जांच की रिपोर्ट गायब है. जांच वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को लेकर की गयी थी. आखिरी बार रिपोर्ट अप्रैल 2014 को देखी गयी थी. तब उस रिपोर्ट को राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पास ले जाया […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि से श्रीकृष्ण जुबली लॉ कॉलेज की दो साल पूर्व हुई जांच की रिपोर्ट गायब है. जांच वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को लेकर की गयी थी. आखिरी बार रिपोर्ट अप्रैल 2014 को देखी गयी थी. तब उस रिपोर्ट को राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पास ले जाया गया था.

लेकिन उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है. बीते दिनों लोक सूचना अधिकार के तहत जब रिपोर्ट की कॉपी मांगी गयी तो इसका खुलासा हुआ. मामला कुलपति डॉ पंडित पलांडे तक पहुंचा. फिलहाल जांच रिपोर्ट की खोजबीन जारी है. इसके लिए आखिरी बार जिस कर्मचारी के पास फाइल देखी गयी थी, उसे लगाया गया है. एक सप्ताह से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं मिली है. इसको लेकर विवि एक बार फिर विवादों में है.

कॉलेज में प्राध्यापक रह चुके जगत नारायण ठाकुर ने कॉलेज प्रबंधन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि शाही फाउंडेशन के माध्यम से कॉलेज के पैसे का गबन किया जा रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत विवि प्रशासन के साथ-साथ राजभवन से भी की. राजभवन के निर्देश पर वर्ष 2013 में विवि प्रशासन ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया. इसमें पूर्व कॉलेज निरीक्षक साइंस डॉ राजेंद्र महतो, लोक सूचना पदाधिकारी डॉ रघुनंदन प्रसाद व तत्कालीन लॉ ऑफिसर-2 डॉ आरएन ओझा शामिल थे. कमेटी ने कॉलेज में जांच कर मामले की जांच की. जांच के आधार पर उन्होंने विवि प्रशासन को रिपोर्ट भी सौंप दी. लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो जगत नारायण ठाकुर ने लोक सूचना अधिकार के तहत जांच रिपोर्ट की कॉपी मांगी. शुरुआत में उसे टाला गया. लेकिन जब उसने इसकी शिकायत कुलपति डॉ पंडित पलांडे से की, तो रिपोर्ट की खोजबीन शुरू हुई.
एसकेजे लॉ कॉलेज की जांच की रिपोर्ट खोजी जा रही है. संबंधित कर्मचारी को जिम्मेदारी दी गयी है. जल्द ही उस फाइल को खोज लिया जायेगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
डॉ सतीश कुमार राय, कुलानुशासक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें