मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में संचालित विभिन्न वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गयी है. इसके अनुसार विवि हिंदी विभाग में संचालित हिंदी पत्रकारिता एवं जन संचार के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 22, 24 व 26 अक्तूबर को होगी. इस दिन क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पेपर की परीक्षा होगी. सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 28 अक्तूबर से शुरू होगी.
पहले दिन चतुर्थ पेपर की परीक्षा होगी. 30 अक्तूबर को पांचवें व 01 नवंबर को छठे पेपर की परीक्षा होगी. वहीं सातवें व आठवें पेपर की प्रायोगिक व वायवा की परीक्षा क्रमश: 12 व 13 नवंबर को आयोजित होगी.
इसी तरह पीजी डिप्लोमा इन क्लीनिकल साइकोलॉजी के प्रथम सेमेस्टर की प्रथम व द्वितीय पेपर की परीक्षा 22 व 24 अक्तूबर को व सेकेंड सेमेस्टर की पांचवें व छठे पेपर की परीक्षा 26 व 28 अक्टूबर को होगी. वहीं प्रथम सेमेस्टर के तृतीय व चतुर्थ पेपर की प्रायोगिक व वायवा की परीक्षा 29 व 30 अक्टूबर एवं द्वितीय सेमेस्टर की सातवें व आठवें पेपर की प्रायोगिक व वायवा की परीक्षा 31 अक्टूबर व एक नवंबर को आयोजित होगी.