14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर लगाकर दूसरे दिन भी बांटी प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि -3970 अल्पसंख्यक लाभार्थियों को देना है योजना का चेक -17 तक लगेगा शिविर, जुट रही अभिभावकों की भीड़ संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि का वितरण जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से बीबी कॉलेजिएट स्कूल में कैंप लगा क र किया जा रहा है. 17 जुलाई तक चलने वाले कैंप […]

मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि -3970 अल्पसंख्यक लाभार्थियों को देना है योजना का चेक -17 तक लगेगा शिविर, जुट रही अभिभावकों की भीड़ संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि का वितरण जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से बीबी कॉलेजिएट स्कूल में कैंप लगा क र किया जा रहा है. 17 जुलाई तक चलने वाले कैंप में मंगलवार को दूसरे दिन पूर्वी अनुमंडल क्षेत्र की द्वितीय श्रेणी से इंटर पास करने वाली अल्पसंख्यक छात्राओं को चेक दिया गया, जबकि प्रथम श्रेणी से पास छात्राओं को पहले दिन ही चेक दे दिया गया. पांच दिन तक चलने वाले शिविर में कुल 3970 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को चेक देना है. जिला अस्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शिखा गर्ग ने बताया कि 15 जुलाई को पश्चिमी अनुमंडल की फर्स्ट व सेकेंड डिवीजन से इंटर पास छात्राओं को चेक दिया जायेगा. सेकेंड डिवीजन से मैट्रिक पास पूर्वी अनुमंडल के छात्र-छात्राओं के लिए 16 जुलाई व पश्चिमी अनुमंडल के छात्र-छात्राओं के लिए 17 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है. गर्ग ने बताया कि कैंप में जो छात्र-छात्रा चेक लेने से वंचित हो जाती है, वे ईद की छुट्टी खत्म होने के बाद कार्यालय में संपर्क करें. ईद के बाद नया आवेदन मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि से वंचित छात्र-छात्राओं को ईद के बाद सौगात मिलेगी. अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शिखा गर्ग ने बताया कि अभी वर्ष 2014 के लाभार्थियों को चेक वितरित किया जा रहा है. योजना के लाभ से अभी भी कई पात्र छात्र-छात्राएं छूट गई हैं. वे ईद की छुट्टी खत्म होने के बाद किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय में आवेदन के साथ मार्कशीट की छायाप्रति जमा कर दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें