Advertisement
नगर निगम आज भेजेगा स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव
मुजफ्फरपुर: शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल कराने के लिए नगर निगम पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले एक सप्ताह से निगम अधिकारी स्मार्ट सिटी के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. कुल तेरह बिंदुओं पर जुड़े सवालों का जवाब तैयार कर नगर निगम को भेजना है. इसमें कुछ […]
मुजफ्फरपुर: शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल कराने के लिए नगर निगम पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले एक सप्ताह से निगम अधिकारी स्मार्ट सिटी के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. कुल तेरह बिंदुओं पर जुड़े सवालों का जवाब तैयार कर नगर निगम को भेजना है. इसमें कुछ ऐसे बिंदु है, जिसको पूरा करने में निगम अधिकारियों के पसीना छूट रहे हैं. हालांकि, आज हर हाल में निगम स्मार्ट सिटी को लेकर तैयार प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेज देगा.
नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि स्वच्छता मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनवाना है. शहर की साफ-सफाई बेहतर करना है, जो चल रहा है. शौचालय निर्माण की भी कवायद शुरू है. इसके अलावा टैक्स की राशि विकास कार्य पर कितना खर्च हो रहा है? सैलरी किस मद से भुगतान होता है? वार्षिक बजट निगम की वेबसाइट पर लोड है या नहीं? कितने शिकायतों का निबटारा ऑन-लाइन हुआ है? कितने लंबित है? विकास की योजना ऑन-लाइन है या नहीं? शहर के कितने घरों में पानी का कनेक्शन है? कितना घर अभी इससे वंचित है? निगम के इनकम के क्या स्नेत हैं? निगम अपना पत्रिका प्रकाशित करता है या नहीं? इसके अलावा नगरीय सुविधा देने से संबंधित कुछ ऐसे बिंदु हैं इनको पूरा करना है.
नगर आयुक्त ने बताया कि प्रस्ताव भेजने के बाद सभी नगर निगम के बीच प्रतियोगिता होगी. इसके बाद स्मार्ट सिटी लायक कौन शहर है और कौन नहीं है, इसका चयन किया जायेगा.
बता दें कि बिहार के तीन शहर को केंद्र सरकार की ओर से स्मार्ट सिटी में शामिल करने की मंजूरी मिली है. शहर को चयन का जिम्मेदारी राज्य सरकार को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement