पटना. रेलवे में हर युवा नौकरी करना चाहता है. यदि आप भी रेलवे में वर्क करना चाहते हैं, तो यह उचित समय है. इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या स्कूल से बारहवीं उत्तीर्ण हैं, तो अप्लाई करने के योग्य हैं. सभी पदों के लिए उम्र सीमा भी निर्धारित है.
आरक्षण के दायरे में आते हैं, तो सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा और फीस में छूट का प्रावधान है. इसी तरह भारतीय रेलवे के अधीन काम कर रही कंपनी राइट्स ने ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण स्टूडेंट्स से आवेदन आमंत्रित किये हैं. पद से संबंधित समस्त जानकारी, फीस और परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.