Advertisement
नशेड़ी के हाथ जोड़ती रही पुलिस, ऑटोवालों ने पीट कर पहुंचाया थाने
मुजफ्फरपुर : सरैयागंज टॉवर के पास नशे धुत प्रमोद राय ने आधा घंटे तक जम कर उत्पात मचाया. उक्त व्यक्ति महंगी गाड़ी से था. टॉवर से अखाड़ाघाट रोड पर मुड़ने के दौरान एक व्यक्ति से भिड़ गया. इससे टावर पर जाम लग गया. दोनों के बीच जम कर हाथापाई हुई. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में […]
मुजफ्फरपुर : सरैयागंज टॉवर के पास नशे धुत प्रमोद राय ने आधा घंटे तक जम कर उत्पात मचाया. उक्त व्यक्ति महंगी गाड़ी से था. टॉवर से अखाड़ाघाट रोड पर मुड़ने के दौरान एक व्यक्ति से भिड़ गया. इससे टावर पर जाम लग गया. दोनों के बीच जम कर हाथापाई हुई. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में लगी पुलिस मान-मनौव्वल में लगी रही. जवान नशेड़ी प्रमोद राय के सामने हाथ जोड़ रहे थे, लेकिन जो जाने को तैयार नहीं था.
अहियापुर के मुस्तफापुर का रहनेवाला प्रमोद राय जब टावर चौक से आगे बढ़ने लगा, तो उसने पुलिस वाले का डंडा छीन लिया. इस पर पुलिस के जवानों ने उसे समझाने की कोशिश की, तो उनसे भी भिड़ गया.
थोड़ी देर के बाद आगे बढ़ा, लेकिन यूबी टावर के पास आकर बीच सड़क पर ही गाड़ी लगा दी. पुलिस वाले से छीने डंडे से उसने सड़क से आ-जा रहे लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया. वो राहगीरों से र्दुव्यवहार कर रहा था, लेकिन कोई बोलने वाला नहीं था.
इस दौरान टॉवर से पुलिस के जवान आये और फिर से उसे समझाने लगे, लेकिन प्रमोद मानने के लिए तैयार नहीं था. पुलिसवालों की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से उसका मन और बढ़ गया. सड़क से गुजर रहे लोग प्रमोद को शराबी मान कर उसके पास जाने से बच रहे थे, लेकिन प्रमोद लगातार उत्पात मचा रहा था. इस दौरान वो लगभग बीस मिनट तक राहगीरों को परेशान करता रहा.
इस दौरान उसने महिलाओं व युवतियों पर फब्तियां भी कसीं. प्रमोद की गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी होने की वजह से जाम लगा गया.
लगभग बीस मिनट के बाद उसने गाड़ी आगे बढ़ायी, तो पुलिसवालों ने भी उसे जाने दिया. वो जीरो माइल की ओर बढ़ गया. बताते हैं कि जीरो माइल के पास प्रमोद ने एक ऑटो चालक को टक्कर मार दी. इसके बाद आसपास के ऑटो चालकों ने उसे पकड़ कर पहले जम कर पीटा और उसके बाद उसे ऑटो में बैठा कर ही अहियापुर थाने लगे गये और पुलिस के हवाले कर दिया.
नहीं पहुंची नगर थाना पुलिस
प्रमोद राय जब टावर चौक के आसपास उत्पात मचा रहा था, तो यहां तैनात ट्रैफिक जवान उसे हाथ जोड़ मनाते रहे, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं था. इस दौरान नगर पुलिस से लेकर अधिकारियों तक को स्थानीय लोगों ने सूचना दी, लेकिन पुलिस वाले नहीं आये और प्रमोद का उत्पात जारी रहा.
कैसे होगा कानून का भय?
नशे में धुत प्रमोद राय ने जिस तरह से पुलिस और आम लोगों को झकाया. इसके बाद भी कानून के रखवालों की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. क्या इससे लोगों में कानून का भय उत्पन्न होगा? क्या जिस तरह से पुलिस के जवान प्रमोद राय के सामने हाथ जोड़ रहे थे, उससे कानून का पालन होगा?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement