मुजफ्फरपुर : भाजपा ने गरीबों का अशियाना इंदिरा आवास छीनकर उन्हें बेघर कर दिया. मनरेगा की मजदूरी कम कर उन्हें दुख देने का काम अब तक भाजपा की सरकार करते आ रही है. बेरोजगारी दूर करने के नाम पर प्रधानमंत्री का विदेशों पर दौरा जारी है.
जनता इस बात को समझ चुकी है भाजपा सरकार केवल वायदा करती है. यह बातें केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सत्येंद्र नारायण सिंह की 99वीं जयंती समारोह के दौरान रविवार को कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल वादे करने वाली सरकार है. एक साल के भीतर सरकार के कामकाज को जनता जान चुकी है. शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.
इस पर ध्यान देने के बजाए सरकार केवल पूजीपतियों के ऊपर ध्यान दे रही है. समय आ गया है कि कार्यकर्ता कांग्रेस की उपलब्धियों को बता कर फिर से जनता को अपनी तरफ करें, जिससे की आने-वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का बिहार से सफाया हो सके.
कहा कि सत्येंद्र नारायण सिंह ने अपने कार्यकाल में बिहार का जबरदस्त विकास किया था. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री कृपा नाथ पाठक, पूर्व मंत्री विश्वनाथ मोहन, पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व विधान परिषद अजय कुमार सिंह, रामबाबू सिंह, केदार सिंह, अशोक कुमार झा, कौशल किशोर चौधरी, उमेश राम, किशोर सिंह, मनोज कुमार सिंह, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे.