फोटो :: माधव- स्वर्गीय मोती प्रसाद सिन्हा (मामू) मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता- रंजन कुमार ने किया विजयी गोल संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्टूडेंट फुटबॉल एकेडमी ने स्वर्गीय मोती प्रसाद सिन्हा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है. रविवार को जिला स्कूल मैदान में खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने आइजी पुलिस को एक रोमांचक मुकाबले में 1-0 से पराजित किया. एकमात्र गोल स्टूडेंट फुटबॉल एकेडमी के रंजन कुमार ने किया. मैच की शुरुआत में आइजी पुलिस की टीम हावी रही. पहले हाफ में उसे गोल करने के दो अवसर भी मिले, लेकिन पहले अरविंद शर्मा व बाद में आफताब चूक गये. पहले हाफ में डिफेंस की रणनीति अपनाने वाली स्टूडेंट फुटबॉल एकेडमी ने दूसरे हाफ में तेज शुरुआत की. इसका उसे फायदा भी मिला. 48 वें मिनट में दाहिने छोर से पंकज कुमार गेंद लेकर आगे बढ़े व डीह के अंदर मौजूद रंजन की ओर एक लंबा लॉब उछाला. उसे गोल में बदल कर रंजन ने टीम को बढ़त दिला दी. इसके चंद मिनट बाद ही आइजी पुलिस के खिलाडि़यों ने विपक्षी डीह पर हमला किया, पर अरविंद शर्मा के शॉट को गोलकीपर मो थहनी ने बेकार कर दिया. मैच के आखिरी क्षणों में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, पर कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. विजेताओं को सूबे के ऊर्जा सचिव प्रत्यय अमृत ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर पूर्व कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव, कृष्णमोहन तिवारी, प्रेम कुमार सिन्हा, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ फिरोजुद्दीन फैज, स्टूडेंट क्लब के पूर्व खिलाड़ी विपिन बिहारी वर्मा, मो शोएब सहित अन्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
आइजी पुलिस को हरा स्टूडेंट फुटबॉल एकेडमी चैंपियन
फोटो :: माधव- स्वर्गीय मोती प्रसाद सिन्हा (मामू) मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता- रंजन कुमार ने किया विजयी गोल संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्टूडेंट फुटबॉल एकेडमी ने स्वर्गीय मोती प्रसाद सिन्हा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है. रविवार को जिला स्कूल मैदान में खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने आइजी पुलिस को एक रोमांचक मुकाबले में 1-0 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement