– मंगलवार को अहियापुर पुलिस लाइंस चौक से हुआ अपहरण – चार दिनों बाद पुलिस को दी तहरीर – मां ने एक युवक पर लगाया अपहरण का आरोप संवाददाता, मुजफ्फपुर. पुलिस लाइंस में तैनात एक सिपाही की बेटी का मगंलवार को शहर के एक युवक ने अपहरण कर लिया है. तीन दिनों की खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चल सका तो लड़की की मां ने इस मामले में अहियापुर थाने में एक युवक के खिलाफ नामजद अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. पुलिस ने इस मामले में तेजी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस लाइंस में एक सिपाही अपने पूरे परिवार के साथ रहता है. मंगलवार को उसकी बेटी घर का कुछ सामान लेने पुलिस लाइंस स्थित चौक पर निकली थी. काफी देर हो जाने के बाद भी वह नहीं लौटी तो घरवालों को चिंता हुई. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका. लगातार चार दिनों तक परिजन उसकी तलाश करते रहे. लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका. थकहार कर शनिवार को लड़की की मां ने इस मामले में रमाकांत कुमार निवासी शेखपुरा के खिलाफ नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरी बेटी का अपहरण इसी ने किया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक दास ने बताया कि नामजद तहरीर लड़की की मां की तरफ से मिली है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सिपाही की बेटी का अपहरण
– मंगलवार को अहियापुर पुलिस लाइंस चौक से हुआ अपहरण – चार दिनों बाद पुलिस को दी तहरीर – मां ने एक युवक पर लगाया अपहरण का आरोप संवाददाता, मुजफ्फपुर. पुलिस लाइंस में तैनात एक सिपाही की बेटी का मगंलवार को शहर के एक युवक ने अपहरण कर लिया है. तीन दिनों की खोजबीन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement