फोटो :: दीपक- भाजपा की पांच सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण- हेलीपैड व मंच निर्माण के लिए स्थल का चयन- एसएसपी से भी मिला टीम – मैदान आवंटन के लिए पार्टी रक्षा मंत्रालय को लिखेगी पत्रसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार अभियान का आगाज 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर से करेंगे. पार्टी उनकी सभा चक्कर मैदान में कराने की योजना बना रही है. इसके लिए गुरुवार की शाम पार्टी की पांच सदस्यीय टीम चक्कर मैदान पहुंची व सुविधाओं का जायजा लिया. टीम में राष्ट्रीय सचिव मनोरंजन मिश्रा, संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद, उत्तर बिहार प्रभारी पवन शर्मा व विधानसभा चुनाव में पार्टी के जिला प्रभारी अशोक गौतम शामिल थे. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य हेलीपैड व मंच के निर्माण के लिए स्थल देखना था. इसके लिए सर्किट हाउस के ठीक पीछे उत्तर-दक्षिण दिशा की जमीन का चयन किया गया है. टीम ने भारी भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए मैदान को खुले रखने का सुझाव दिया गया. इसके लिए सेना से मैदान के चारों तरफ लगे कंटीले तार को हटाने की अपील की जा सकती है. टीम के सदस्यों ने बताया कि पार्टी शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय को पत्र भेज कर मैदान के आवंटन के लिए अपील करेगी. वैसे पार्टी दूसरे विकल्क पर भी विचार कर रही है. पार्टी सूत्रों की मानें तो इसके लिए पताही हवाई अड्डा का चयन किया गया है. चक्कर मैदान का निरीक्षण करने के बाद टीम के सदस्यों ने देर शाम एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा से भी मुलाकात की व सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की. मौके पर नगर विधायक सुरेश शर्मा, जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, अशोक शर्मा, देवांशु किशोर, संजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
चक्कर मैदान में होगी पीएम नरेंद्र मोदी की रैली!
फोटो :: दीपक- भाजपा की पांच सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण- हेलीपैड व मंच निर्माण के लिए स्थल का चयन- एसएसपी से भी मिला टीम – मैदान आवंटन के लिए पार्टी रक्षा मंत्रालय को लिखेगी पत्रसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार अभियान का आगाज 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर से करेंगे. पार्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement