Advertisement
पीजी इंट्रेंस टेस्ट को देने होंगे केवल 35 रुपये
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के पीजी कोर्स में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए फी में कटौती की गयी है. अब अभ्यर्थी को सौ रुपये की जगह केवल 35 रुपये फी के रू प में देने होंगे. यह फैसला मंगलवार को कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता में हुई नामांकन समिति की […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के पीजी कोर्स में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए फी में कटौती की गयी है. अब अभ्यर्थी को सौ रुपये की जगह केवल 35 रुपये फी के रू प में देने होंगे. यह फैसला मंगलवार को कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता में हुई नामांकन समिति की बैठक में लिया गया. सदस्यों की राय में ओएमआर शीट, प्रश्न पत्र, कॉपी की जांच के लिए यह राशि पर्याप्त होगी. एक दिन पूर्व छात्र कल्याण कार्यालय से प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क सौ रुपये घोषित की थी.
बैठक में परीक्षा के प्रारूप पर अंतिम मुहर लग गयी. इसके तहत परीक्षा में अभ्यर्थियों से कुल पचास प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न का मान दो अंक होगा. नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. प्रवेश परीक्षा संबंधित विभागों में ही होगी. विभागाध्यक्षों को ही प्रश्न पत्र सेट करने की जिम्मेदारी दी गयी है. मेरिट लिस्ट स्नातक व प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर निकाला जायेगा. इसके लिए दोनों अंकों को जोड़ कर दो से भाग दिया जायेगा. यह जानकारी अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने दी.
अब 25 तक दें आवेदन
पीजी में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी गयी है. अब अभ्यर्थी 15 जुलाई की जगह 25 जुलाई तक आवेदन प्राप्त कर सकेंगे. प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई को होगी. 27 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित होगा. इसी दिन विभाग निर्धारित सीटों से दस प्रतिशत अधिक छात्रों की मेधा सूची जारी करेगी. सूची विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement