मुजफ्फरपुर : शहर में पॉलीथिन पर रोक लगाने को लेकर नगर निगम प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दिया है. गुरुवार को शहर के विभिन्न जगहों पर निगम प्रशासन की ओर से तैनात धावा दल ने छापेमारी की.
दो दुकानदारों पर जुर्माना भी किया गया. इसकी भनक लगते ही कई जगहों पर पॉलीथिन विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद कर दी. छापेमारी की शुरुआत सरैयागंज टावर चौक से हुई, जहां पॉलीथिन बेचने वाले एक दुकानदार को फाइन किया गया.
सिटी मैनेजर ने बताया कि सरैयागंज में एक दुकान में फाइन होता देख, कई पॉलीथिन बेचने वाले दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. इसके बाद छापेमारी दल गोला रोड से आगे दुर्गा मंदिर स्थित चौक के पास पहुंचा.
यहां भी पॉलीथिन बेच रहे एक दुकानदार को जुर्माना किया गया. यहां से निकलने के बाद धावा दल केदारनाथ रोड पहुंचा. जहां पहले से ही कई दुकानें बंद थी. इस कारण छापेमारी नहीं हो सकी. बाजार में निगम के धावा दल के पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग जा रही थी.
नगर आयुक्त सीता चौधरी ने बताया कि धीरे–धीरे अभियान को तेज किया जायेगा. शहरवासियों से पॉलीथिन उपयोग पर रोक लगाने की अपील की गयी है. पहले दिन धावा दल में सिटी मैनेजर के साथ कनीय अभियंता उदय शंकर प्रसाद सिंह, टैक्स दारोगा सुशील कुमार के साथ निगम के कई कर्मचारी मौजूद थे.