9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों की रुचि नहीं तो बंद होंगे कोर्स

फोटो :: माधव- मामला अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में चल रहे स्नातक कोर्स का- लगातार तीन साल दस से कम सीटों पर नामांकन बनेगा आधार- नामांकन समिति में मंजूरी- एकेडमिक कौंसिल, सिंडिकेट व सीनेट की मंजूरी बांकी – डेढ़ दर्जन कॉलेजों के सीट बढ़ाने का प्रस्ताव लटका- सुविधाओं की जांच के बाद होगा फैसलासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए […]

फोटो :: माधव- मामला अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में चल रहे स्नातक कोर्स का- लगातार तीन साल दस से कम सीटों पर नामांकन बनेगा आधार- नामांकन समिति में मंजूरी- एकेडमिक कौंसिल, सिंडिकेट व सीनेट की मंजूरी बांकी – डेढ़ दर्जन कॉलेजों के सीट बढ़ाने का प्रस्ताव लटका- सुविधाओं की जांच के बाद होगा फैसलासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में अब छात्रों की रुचि के आधार पर कोर्स चलेंगे. बीते तीन सालों से यदि कॉलेजों के किसी खास विषय में लगातार दस से कम सीटों पर नामांकन हो रहा है, तो उसे बंद भी किया जा सकता है. मंगलवार को नामांकन समिति ने इस पर मुहर लगा दी है. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह फैसला यूजीसी के निर्देश के आधार पर लिया गया है. है. यदि यह फैसला लागू होता है तो कई कॉलेजों में चल रहे मैथिली, भोजपुरी, संस्कृत, परसियन जैसे कोर्स बंद हो जायेंगे. हालांकि इसे लागू करने से पूर्व एकेडमिक कौंसिल, सिंडिकेट व सीनेट की मंजूरी भी लेनी होगी. डेढ़ दर्जन कॉलेजों में स्नातक की सीट बढ़ाने का प्रस्ताव पर भी फिलहाल सहमति नहीं बनी है. नामांकन समिति ने इसके लिए पहले कॉलेजों में उपलब्ध सुविधाओं की जांच कराने का फैसला लिया है. इसके लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण इसकी अध्यक्ष होंगी. वहीं अध्यक्ष छात्र कल्याण इसके संयोजक होंगे. अन्य सदस्यों को विज्ञान के डीन डॉ अमरेंद्र नारायण यादव, कॉमर्स के डीन डॉ रघुनंदन प्रसाद सिंह, मैनेजमेंट के डीन डॉ रामचंद्र सिंह, सामाजिक विज्ञान के डीन डॉ एनपी चौधरी व मानवीकी के डीन डॉ केएस झा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें