14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमिनपुर में विवाहिता को जिंदा फूंका

मुशहरी: थाना क्षेत्र के मणिका विशनपुर चांद पंचायत के मोमिनपुर गांव में मंगलवार की रात पारिवारिक विवाद में दिनेश राम की पत्नी बबीता देवी (35)को ससुराल वालों ने जला कर हत्या कर दिया . बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने मृतका के सास व पति समेत चार लोगों को पुलिस […]

मुशहरी: थाना क्षेत्र के मणिका विशनपुर चांद पंचायत के मोमिनपुर गांव में मंगलवार की रात पारिवारिक विवाद में दिनेश राम की पत्नी बबीता देवी (35)को ससुराल वालों ने जला कर हत्या कर दिया .

बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने मृतका के सास व पति समेत चार लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. इस मामले में चकअहलेदाद निवासी मृतका के भाई गणोश राम ने थाने में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पुलिस को दिये आवेदन में गणोश राम ने बताया है कि 15 वर्ष पूर्व बबीता की शादी मोमिनपुर गांव के दिनेश राम से हुई थी. उसकी सास कला देवी अक्सर तंग करती थी व घर से निकाल दिया था. इसके बाद दस धूर जमीन खरीद कर हमलोगों ने दिया था. इसके बावजूद उसे प्रताड़ित किया जाता था. मंगलवार की शाम उसे मारपीट कर हत्या कर दी. इससे पूर्व वह पुलिस थाने में मदद की गुहार लगायी थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

आवेदन में मृतका के पति दिनेश राम, सास कलवा देवी, जेठानी मुनकिया देवी, उमेश राम, अवधेश राम व राजेश कुमार को आरोपित बनाया गया है. मुशहरी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें