17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूड प्लाजा के निर्माण में देरी पर लगेगा जुर्माना

मुजफ्फरपुर: जंकशन पर फूड प्लाजा के निर्माण में हो रही देरी पर पूर्व मध्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार ने नाराजगी व्यक्त की है. शुक्रवार को निरीक्षण के क्रम में जीएम ने सोनपुर मंडल के डीआरएम रमन लाल गुप्ता से पूछा कि निर्माण में देरी पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जा रहा है. जीएम के […]

मुजफ्फरपुर: जंकशन पर फूड प्लाजा के निर्माण में हो रही देरी पर पूर्व मध्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार ने नाराजगी व्यक्त की है. शुक्रवार को निरीक्षण के क्रम में जीएम ने सोनपुर मंडल के डीआरएम रमन लाल गुप्ता से पूछा कि निर्माण में देरी पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जा रहा है.

जीएम के निर्देश के बाद डीआरएम ने सीनियर डीसीएम से रिपोर्ट मांगी गयी है. बताया जाता है कि निर्माण कार्य अगर जल्द शुरू नहीं किया गया तो कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया जा सकता है. हालांकि जीएम ने कहा कि इस साल के अंत तक फूड प्लाजा व एसक्लेटर का निर्माण पूरा हो जायेगा. वहीं शाम 4.25 के लगभग जीएम निरीक्षण करने पहुंचे. जीएम ने कहा कि देश भर के कुछ चुनिंदा स्टेशन ही एन वन श्रेणी में है, जहां कभी भी रेलवे बोर्ड के लोग निरीक्षण करने जा सकते है.

ऐसे में मुजफ्फरपुर जंकशन को विकसित करना है. बाहरी परिसर में टूटे हुए जगहों को देख फौरन ढलाई कर सतह समतल करने को कहा. उन्होंने बरसात के मौसम में पानी की निकासी नहीं होने पर आये दिन सिगनल फेल होने का मामला सामने आने पर नया ड्रेनेज सिस्टम बनाने को कहा. पानी निकासी के लिए अविलंब पंप लगाने का निर्देश दिया. वहीं नाली की उड़ाही में लापरवाही बरतने पर नाराजगी भी प्रकट की. उन्हें बताया गया कि गुरुवार को डीएम के साथ बैठक कर शनिवार का कार्यक्रम तय किया गया है. इसके पूर्व प्लेटफार्म नंबर तीन पर डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस के पैंट्रीकार के सामान को देख उन्होंने डीआरएम ने जानकारी ली. वहीं सीडीओ से ओवीएचएस के कार्य संबंधी जानकारी लेते हुए शुक्रवार को अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस के कागजात भी चेक किये.

हाजीपुर दोहरीकरण व विद्युतीकरण पर कहा कि दोनों कार्य समय पर पूरा होगा, इसके लिए वे प्रयत्नशील है. देरी के मामले पर कहा कि गाड़ी चला कर सारा काम करना होता है. ऐसे में थोड़ी बहुत समस्या आती है. लेकिन इसे दूर कर समय पर कार्य पूरा किया जायेगा. वहीं आये दिन सेल टैक्स से मामला उलझने पर उन्होंने कहा कि मुख्यालय स्तर पर बातचीत हुई है. केंद्र सरकार व राज्य सरकार के बीच मामला होने से व्यापारी बीच का रास्ता निकाल रहे है.

लेकिन जल्द ही इस समस्या पर निजात पा लिया जायेगा. इस मौके पर सीनियर डीइएन तीन गौरव कुमार, सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा, एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी, चिकित्सा पदाधिकारी एमके गुप्ता, एसएस सुधीर कुमार सिंह, डीसीआइ राजीव रंजन ओझा, सीडीओ मनोज गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
साल के अंत तक शुरू होगा रक्सौल-दरभंगा रेल खंड इस साल के अंत तक रक्सौल-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. रक्सौल से छौड़ादानो के बीच आमान परिवर्तन का काम जारी है, जबकि दरभंगा-छौड़ादानो के बीच ट्रेन चल रही है.

जीएम ने कहा कि रक्सौल तक काम पूरा होने के बाद रक्सौल-नरकटियागंज के बीच छोटी लाइन का परिचालन बंद कर काम शुरू किया जायेगा. वे मिथिला एक्सप्रेस में स्पेशल सैलून से रक्सौल स्टेशन पर 8:30 बजे पहुंचे. रक्सौल पहुंचने के बाद वे रक्सौल-छौड़ादानो के बीच आमान परिवर्तन के काम के निरीक्षण के लिए निकल गए. आदापुर स्टेशन के पास पहुंचने के बाद काम प्रगति को देख निराशा व्यक्त करते हुए छौड़ादानो जाने का इरादा छोड़ वापस रक्सौल लौट गये.

वहीं, आदापुर से छौड़ादानो ट्रॉली से जाने की उनकी योजना रद्द कर दी गयी. जीएम मधुरेश ने कहा कि रक्सौल-छौड़ादानो रेलखंड का काम पूरा होने पर यहां से तीन बड़ी लंबी दूरी की ट्रेनें चलेंगी. रक्सौल स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज बनाने की योजना है. इस दौरान वे सुगौली स्टेशन पर बन रहे वेंटिग हॉल निर्माण कार्य का जायजा लिया. मौके पर डीआरएम अरुण मल्लिक, सीनियर डीओएम दिलीप कुमार, सीनियर डीसीएम हुमायूं कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें