मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में कॉपी खरीद में अनियमितता की जांच कर रही बीबी लाल कमेटी ने कुलपति डॉ विमल कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह सहित तीन पूर्व अधिकारियों से अलग-अलग सवाल पूछे थे. उनका जवाब देने के लिए गुरुवार तक का समय दिया गया है. ऐसे में अधिकारी सवालों के जवाब तैयार करने में जुटे हैं.
मंगलवार को पूर्व कुलसचिव डॉ एपी मिश्र इस सिलसिले में विवि कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने कॉपी खरीद से संबंधित सभी संचिकाओं का अवलोकन किया.
बीबी लाल कमेटी के निर्देश पर कुलसचिव कार्यालय ने उनकी ओर से मांगी गयी तमाम संचिकाएं उन्हें उपलब्ध करायी. इससे पूर्व सोमवार को पूर्व कुलसचिव डॉ विभाग कुमार यादव ने भी संचिकाओं का अवलोकन किया था. वे मंगलवार को एक बार फिर विवि पहुंचे व करीब आधे घंटे तक कुलसचिव कार्यालय में संचिकाओं को देखा. विदित हो कि बीबी लाल कमेटी को दो माह के भीतर राजभवन को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है.