सभी मतदान केंद्र के लाइव वेबकास्टिंग व वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया.
Advertisement
विस चुनाव में बढ़ जायेंगे 63 हजार वोटर
मुजफ्फरपुर: डीएम अनुपम कुमार ने बुधवार को स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए गठित कोषांग के प्रगति की बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा की. इसमें कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टी के लिए प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा चुका है और अंतिम नियुक्ति पत्र की तैयारी चल रही है. […]
मुजफ्फरपुर: डीएम अनुपम कुमार ने बुधवार को स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए गठित कोषांग के प्रगति की बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा की. इसमें कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टी के लिए प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा चुका है और अंतिम नियुक्ति पत्र की तैयारी चल रही है. इस पर डीएम ने अंतिम नियुक्ति पत्र छह जुलाई तक निर्गत करने का आदेश दिया. साथ ही उसी दिन बैलेट बॉक्स तथा चुनाव सामग्री वितरण करने की बात कही. डीएम ने कहा कि सभी पीठासीन पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया जाये कि वे मतदाताओं को बताएं कि वे अपनी कलम के बजाय चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी कलम से मतपत्र अंकित करें.
वहीं सभी बीडीओ को मतदान केंद्र परिसर के लिए एक कमरा तैयार करने तथा वहां कल्याण कोषांग द्वारा पेयजल आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. बज्र गृह की सुरक्षा हेतु बज्र गृह कोषांग के नोडल पदाधिकारी को तार की जाली, बैरिकेडिंग कराने व अन्य इंतजाम करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान आदर्श आचार संहिता के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अबतक चार मामले में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है.
वहीं व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सभी स्टैटिक दंडाधिकारी व सभी बीडीओ को अवैध चुनाव गतिविधियों की सख्ती से निगरानी करने को कहा गया. बताया गया कि 33 स्टैटिक टीम का गठन अवैध चुनाव गतिविधियों पर नजर रखने हेतु बनाया गया है. बैठक में डीडीसी कंवल तनुज, अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी, डीटीओ मनन राम, जिला योजना पदाधिकारी, डीपीओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement