23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब कारोबारी से मिले हैं थानाध्यक्ष

मोतीपुर: बरूराज थाना के भगवानपुर, सिसवां एवं छिपुलिया गांव में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. लाठी, डंडा, झाड़ू के साथ महिला व पुरुषों ने सुबह नौ बजे मोतीपुर-साहेबगंज पथ को मुरारपुर चौक के पास जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी बरुराज थानाध्यक्ष चंद्रिका राम पर शराब कारोबारियों से मिल कर शराब […]

मोतीपुर: बरूराज थाना के भगवानपुर, सिसवां एवं छिपुलिया गांव में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. लाठी, डंडा, झाड़ू के साथ महिला व पुरुषों ने सुबह नौ बजे मोतीपुर-साहेबगंज पथ को मुरारपुर चौक के पास जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी बरुराज थानाध्यक्ष चंद्रिका राम पर शराब कारोबारियों से मिल कर शराब बिक्री कराने का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीण थानाध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.

जानकारी के अनुसार, आक्रोश ग्रामीण साहेबगंज-मोतीपुर पथ को जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने. प्रदर्शन कर रहे मुकेश राम, सुरेश मांझी, गणोश राम, राज कुमार, सरस्वती देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी आदि ने बताया कि छिपुलिया, भगवानपुर एवं सिसवां गांव के दर्जनों जगह पर स्पिरिट एवं अवैध शराब की बेरोक टोक जारी है. सरस्वती देवी की माने तो अवैध शराब की बिक्री होने से गांव के पुरुष सुबह से ही शराब पीने लगते हैं.

इस दर्जनों परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति बनी है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि विगत आठ सितंबर को बरूराज थाना पर जाकर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ थानाध्यक्ष को आवेदन दिया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाद में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के पहल व थानाध्यक्ष द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ.

इसके बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआइ संजय राम एवं एएसआइ आरडी सिंह ने सिसवां, भगवानपुर व छिपुलिया सहित विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. लेकिन पुलिस को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि अभियान चला कर अवैध शराब बिक्री करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें