– परिवहन विभाग के सचिव ने डीएम को लिखा पत्र – कहा, सड़क दुर्घटना का कारण अतिक्रमण उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरसड़क को अतिक्रमित करने दुकान-मकान मालिकों के खिलाफ अब नये सिरे से अभियान चलेगा. परिवहन विभाग के अपर सचिव ने जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के लिए दिशा-निर्देश दिये हैं. सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक का हवाला देते हुए सचिव ने बताया है कि सड़कों पर अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. अतिक्रमण के वजह से यातायात नियम का उल्लघंन हो रहा है. शहर से लेकर एनएच तक जाम की स्थिति बनी रहती है. अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार विभाग से आदेश दिया गया है, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. सड़कों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर अभी तक कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति सड़क से अतिक्रमण हटाने के नाम पर अबतक खानापूर्ति हुई है. ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए 2010 से सड़कों से अतिक्रमण हटाने व चौड़ीकरण के लिए प्लान बनाया जा रहा है, लेकिन स्थिति यह है कि आला अधिकारियों के आदेश के वाबजूद अबतक इसे अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है. अतिक्रमण हटाने के लिए हर एक-दो महीने पर टीम गठित होती है. एक-दो दिन अभियान चलता है. सड़क से दुकानें हटायी जाती हैं. लेकिन स्थिति कुछ दिनों में जस की तस हो जाती है. मुख्य चौक-चौराहा से लेकर गली मोहल्ला तक में अतिक्रमण है. स्थिति यह है कि एक चौक के जाम होने पर पूरा शहर जाम हो जाता है. शहर के मुख्य इलाका जूरन छपरा रोड, सरैयागंज टावर, कल्याणी चौक, अघोरिया बाजार चौक, कलमबाग चौक, तिलक मैदान रोड में हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चौड़ी होगी सड़क, हटेगा अतिक्रमण
– परिवहन विभाग के सचिव ने डीएम को लिखा पत्र – कहा, सड़क दुर्घटना का कारण अतिक्रमण उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरसड़क को अतिक्रमित करने दुकान-मकान मालिकों के खिलाफ अब नये सिरे से अभियान चलेगा. परिवहन विभाग के अपर सचिव ने जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के लिए दिशा-निर्देश दिये हैं. सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement