देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर
शहर की प्रॉपर्टी व होल्डिंगों (मकानों) पर 15 जुलाई के बाद यूनिक आइडी नंबर लगेंगे. इसके लिए जीआइएस सव्रे करने वाली कंपनी ने प्लेट का नमूना तैयार कर नगर निगम में जमा कर दिया है. पहले चरण में डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन के वार्ड 43 से प्लेट लगाने का काम शुरू होगा. इसके अलावा वार्ड नंबर 03, 33, 34 व 36 में भी प्लेट लगाने का काम होगा.
विप चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के कारण कंपनी काम पर रोक लगा दी है. अभी आचार संहिता के कारण इसका काम शुरू नहीं किया गया है. 11 जुलाई को आचार संहिता खत्म होने के बाद इस पर काम शुरू होगा. प्लेट पर नगर निगम मुजफ्फरपुर के साथ यूनिक आइडी नंबर व सेक्टर नंबर अंकित रहेगा. कंपनी अंकित यूनिक आइडी नंबर को सेक्टर के हिसाब से ऑन लाइन करेगी. इससे देश-विदेश कहीं से कोई भी व्यक्ति नगर निगम के वेबसाइइट पर अपना यूनिक आइडी नंबर अंकित कर जानकारी प्राप्त कर सकता है.