13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री समस्या को लेकर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक को ज्ञापन

मुजफ्फरपुर. सभी सवारी गाडि़यों को निर्धारित समय पर चलाने, रेल यात्रियों को सुविधा देने, ग्वालीयर तथा इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव सभी स्टेशनों पर करने को लेकर रेल यात्री समिति सदस्यों ने क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरपुर पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया, जिसमें समिति संयोजक प्रमोद कुमार ने कहा कि हमारी मांगों पर 15 दिनों के भीतर […]

मुजफ्फरपुर. सभी सवारी गाडि़यों को निर्धारित समय पर चलाने, रेल यात्रियों को सुविधा देने, ग्वालीयर तथा इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव सभी स्टेशनों पर करने को लेकर रेल यात्री समिति सदस्यों ने क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरपुर पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया, जिसमें समिति संयोजक प्रमोद कुमार ने कहा कि हमारी मांगों पर 15 दिनों के भीतर कोई अमल नहीं किया गया तो हम चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे. हमलोगों को साथ पूर्व में हुए समझौते को भी अब तक लागू नहीं किया गया. वक्ताओं ने कहा कि हमलोग अपनी समस्याओं को लेकर लगातार रेल जीएम हाजीपुर व मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर समेत तमाम अधिकारियों से अवगत कराते रहे. लेकिन कोई सुनन को तैयार नहीं है. ऐसे में रेल यात्री कूंठा ग्रस्त होकर बड़ा प्रतिरोध करने को बाध्य होंगे. प्रदर्शन में प्रसिद्ध सिंह, दामोदर कुमार चंचल, ददन प्रसाद शाही, सुरेंद्र सिंह, शिव विनय कुमार, अमलेश कुमार झा, अरूण कुमार, मुकेश कुमार, पिंटू कुमार, रवींद्र कुमार, बजरंग प्रसाद शाही, पारस ठाकुर, भोला साह, शांति देवी, दारोगा सिंह, शशि भूषण सिंह, मदन कुमार निराला आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें