मुजफ्फरपुर: शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा में फाइल संभालने के काबिल एक भी लिपिक नहीं है. यह बात खुद डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने कही है. इस संबंध में डीपीओ स्थापना ने जिला शिक्षा पदाधिकारी गणोश दत्त झा को पत्र लिखा है. डीपीओ स्थापना के इस मंतव्य ने पूरा स्थापना शाखा के कार्यशैली को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है.
मामला यह है कि हाल ही में आरडीडीई ने कार्य में लापरवाही को लेकर स्थापना शाखा के लिपिक अविनाश कुमार मिश्र को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद डीइओ गणोश दत्त झा ने निलंबित लिपिक श्री मिश्र के जिम्मे का प्रभार लिपिक जय लाल राय को देने का आदेश जारी किया. जिसके बाद डीपीओ स्थापना ने डीइओ को जो पत्र लिखा वह काफी चौंकाने वाला है.
डीपीओ स्थापना ने बताया है कि निलंबित लिपिक श्री मिश्र के जिम्में का कार्य अतिसंवेदनशील है. वर्तमान में उक्त कार्य समय से दक्षता पूर्वक निष्पादन करने के लिए स्थापना शाखा के कोई भी लिपिक उपयुक्त नहीं है. डीपीओ ने डीइओ को कहा कि स्थापना शाखा के लिपिक को छोड़ कर वे अपने स्तर से दूसरे सुयोग्य व दक्ष लिपिक को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है. बता दें कि हाल ही में शिक्षकों के प्रोन्नति जैसे कार्यो के फाइल को लटकाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे कई मामलों में लापरवाही को लेकर डीइओ ने लिपिक अविनाश कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा की थी.