मुजफ्फरपुर: रेडलाइट एरिया शुक्ला रोड में गुरुवार को लड़की बेचने पहुंचे तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर नगर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में तीनों युवकों ने लड़की बेचने से इनकार किया है. उनका कहना था कि उन्हें फंसाया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर दो युवक शुक्ला रोड पहुंचे. नर्तकी रेहाना रानी के यहां पहुंच कर उन्हें कहा कि उसके पास 16 साल की एक लड़की है. अगर खरीदना है तो 30 हजार रुपये देने होंगे. लड़की बेचने की बात सुन कर रेहाना ने दोनों युवकों को बैठा लिया. उसने फौरन वार्ड पार्षद रानी बेगम व सामाजिक कार्यकर्ता पाले खान को पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही दोनों रेहाना के घर पहुंच गये. पूछताछ में पता चला कि वे पारू के रहने वाले हैं. दोनों युवकों से बातचीत की रिकॉर्डिग भी की गयी. एक युवक का कहना था कि वह दिल्ली के जीबी रोड में कई लड़कियों का सौदा कर चुका है. रेहाना के घर जुटे लोगों ने जब उसे लड़की की फोटो दिखाने को कहा, तो वह सौदा तय करने के बाद ही लड़की लाने की बात कही. उसने कहा कि लड़की कानपुर की रहने वाली है. उसके पास तीन लड़कियां मौजूद है. दोनों युवकों ने तीनों का सौदा 45 हजार रुपये में तय कर लिया. बातचीत की रिकॉर्डिग हो जाने के बाद नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी गयी.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद व दारोगा आरएन तिवारी ने मौके पर पहुंच कर दोनों को हिरासत में ले लिया. दोनों की पहचान पारू निवासी मुकेश व गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ निवासी अशोक के रुप में हुई. वही थोड़ी दूर हट कर खड़े उसके तीसरे साथी वरुण को भी पुलिस हिरासत में ले लिया. नगर थाने पर पूछताछ के दौरान तीनों का कहना था कि वे लोग रेहाना रानी के यहां गये थे. उन लोगों का दो सौ रुपये में सौदा तय हुआ था. उसने उनलोगों से दो सौ की जगह पांच सौ रुपये ले लिया.
पैसे मांगने पर लड़की बेचने की बात कह कर फंसा दिया. पारू के मुकेश का कहना था कि वह गांव से ट्रैक्टर बनवाने आया था. शुक्ला रोड में उसका परिचय अशोक व वरुण से हुआ था. यह दोनों आइसक्रीम बेचने का काम करते है. इधर, नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. पांच दिन पूर्व भी पटना से एक युवती को रेड लाइट से बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस लक्ष्मी नाम की महिला की तलाश में जुटी है.